---विज्ञापन---

गुणरत्न के 7 गजब के डायलॉग, एक्टर्स भी फेल, Bigg Boss से दाऊद तक, किसी को नहीं बक्शा

Gunaratna Sadavarte In Bigg Boss 18: बिग बॉस 18 में बतौर कंटेस्टेंट नजर आ रहे एडवोकेट गुणरत्न सदावर्ते अपने गजब के डायलॉग से दर्शकों के फेवरेट बन गए हैं। यहां हम आपको उनके कुछ डायलॉग बताएंगे, जिनके आगे एक्टर भी फेल हैं।

Edited By : Jyoti Singh | Updated: Oct 12, 2024 10:39
Share :
Gunaratna Sadavarte In Bigg Boss 18
Gunaratna Sadavarte In Bigg Boss 18.

Gunaratna Sadavarte In Bigg Boss 18: बिग बॉस के हर सीजन में कोई न कोई ऐसा कंटेस्टेंट आता है, जो अपने सेंस ऑफ ह्यूमर से दर्शकों को इम्प्रेस कर ही देता है। बिग बॉस के 18वें सीजन में ऐसे ही गुण एडवोकेट गुणरत्न सदावर्ते में देखने को मिल रहे हैं। जब से उन्होंने सलमान खान के शो में एंट्री ली है, कभी उन्हें एंग्री यंग मैन बनते हुए देखा गया तो कभी अपने दिल के जज्बात बयां करते हुए देखा गया। उनके डायलॉग का क्या ही कहना जिसने इन दिनों सोशल मीडिया पर तहलका मचा रखा है। आज हम आपको गुणरत्न सदावर्ते के 7 डायलॉग सुनाएंगे जिनके आगे एक्टर्स भी फेल हैं।

हम डाकुओं के खानदान से हैं

गुणरत्न सदावर्ते ने जब बिग बॉस 18 में एंट्री की थी, उसी वक्त फैंस उनके सेंस ऑफ ह्यूमर के दीवाने हो गए थे। प्रीमियर नाइट में सलमान खान से उन्होंने कहा था कि हम डाकुओं के खानदान से हैं। यहां देखें प्रोमो…

---विज्ञापन---

बग्गा के साथ रिश्ता नहीं टूटेगा

गुणरत्न सदावर्ते शो के दौरान तजिंदर पाल सिंह बग्गा के लिए अपने दिल के जज्बात भी बयां कर चुके हैं। जब जेल में कैद हेमा शर्मा ने उनसे पूछा था कि वो हमेशा बग्गा बग्गा क्यों करते हैं? हेमा हेमा क्यों नहीं? इसके जवाब में एडवोकेट ने कहा था कि ‘जगह बना रखी है उन्होंने इधर.. बग्गा के साथ इस जन्म में उनका रिश्ता नहीं टूटेगा।’

यह भी पढ़ें: वीकेंड के वार में सलमान खान के निशाने पर कौन? गुणरत्न ने फिर दिखाया भौकाल

मुंबई में सिर्फ 3 शक्ति केंद्र

यही नहीं अपने डायलॉग के सेशन के दौरान गुणरत्न सदावर्ते शरद पवार से लेकर दाऊद इब्राहिम तक के बारे में बात कर चुके हैं और कई दावे कर चुके हैं। एक बार एपिसोड के दौरान उन्होंने यहां तक कह दिया था कि ‘महाराष्ट्र में सिर्फ 3 शक्ति केंद्र हैं, उद्धव ठाकरे का घर, शरद पवार का घर और उनका घर।’

जनता में असंतोष है

जिस वक्त तजिंदर पाल सिंह बग्गा बिग बॉस की जेल में थे, तब गुणरत्न सदावर्ते को सुनाते हुए कहा था कि ‘बग्गा जी को छोड़ दो, जनता में असंतोष है। है किसी के माई के लाल में इतनी ताकत, जो हमसे उलझ सके।’

गुणरत्न सदावर्ते ने तजिंदर पाल सिंह बग्गा को जेल से बाहर निकालने के लिए एक और डायलॉग मारा था कि ‘पहले इन्हें आजाद करो। फिर रोटी की बात करो।’ उनका ये डायलॉग सुन घरवाले भी हंसने लग गए थे।

सरकार और दाऊद भी डरते हैं

जिस वक्त बिग बॉस ने गुणरत्न सदावर्ते और चाहत पांडे को जेल में जाने का फरमान सुनाया था, उस वक्त एडवोकेट काफी भड़क गए थे। उन्होंने बिग बॉस को दादागिरी दिखाते हुए ये तक कह दिया था कि ‘उनसे सरकार डरती है। उनसे दाऊद इब्राहिम तक डरता है।’

डंके की चोट पर बोलते हैं गुणरत्न

आने वाले वीकेंड का वार में आप देखेंगे कि सलमान खान, गुणरत्न सदावर्ते से पूछते हैं कि गुणरत्न से सरकार क्या सचमुच में डरती है?

इसका जवाब देते हुए वो कहते हैं, ‘मैं जब बोलता हूं बंबई चालू तो बंबई चालू होती है। अभी मेरी चलती है क्योंकि मैं डंके की चोट पर बोलता हूं।’ ये सुनकर सलमान भी अपनी हंसी नहीं रोक पाते हैं और कहते हैं, ‘गुणरत्न खुश हुआ।’

HISTORY

Edited By

Jyoti Singh

First published on: Oct 12, 2024 10:39 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें