Bigg Boss 18 Chumveer Video Viral: बिग बॉस 18 में करणवीर मेहरा और चुम दरांग की दोस्ती को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। करण कई बार हिंट दे चुके हैं कि वह चुम को पसंद करते हैं। वहीं अपकमिंग एपिसोड में चुम दरांग भी करणवीर मेहरा के लिए अपनी फीलिंग्स शेयर कर रहे हैं। वहीं सोशल मीडिया पर #Chumveer अक्सर ही ट्रेंड होता रहता है। इस बीच फिर करणवीर मेहरा और चुम दरांग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बता दें कि लाइट बंद होते ही बिग बॉस 18 से पहले भी चुम और करण के कुछ वीडियो सामने आए हैं। अब एक बार फिर उनका वीडियो वायरल हुआ तो यूजर्स ने उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल करना शुरू कर दिया है।
रात के अंधेरे से वीडियो वायरल
सोशल मीडिया पर एक फैन ने बिग बॉस 18 से जुड़ा प्रोमो शेयर किया है। इस वीडियो में करणवीर मेहरा और चुम दरांग बिस्तर पर लेटे हैं। वहीं घर की लाइट्स बंद हो चुकी है। इस दौरान दोनों ने कंबल से सिर ढ़क रखा है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि करणवीर, चुम को नींद से जगाते हुए दिख रहे हैं। इसके बाद दोनों कंबल के अंदर एक-दूसरे को हग करते हुए दिखते हैं।
#ChumVeer#CHUMVEER OUR SHIP SAILED GUYS IT SAILED
Official… pic.twitter.com/qAEIM0LaZc— SaAvI Rawat (@RajvanshiSavita) December 12, 2024
---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें: Karanveer Mehra अपने ही दावे से पलटे, थ्रोबैक वीडियो से मिला चौंकाने वाला सबूत
सोशल मीडिया यूजर्स ने किया ट्रोल
करणवी और चुम दरांग का वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। वहीं सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो देखने के बाद उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। हालांकि कुछ यूजर्स दोनों पर प्यार लुटा रहे हैं। इस बीच कुछ यूजर्स ने कहा कि लगता है इसलिए मेकर्स ने बिग बॉस 18 की टाइमिंग में बदलाव किया है।
क्या इसलिए बदला गया शो का टाइम
बता दें कि बिग बॉस 18 सोमवार से शुक्रवार रात 10 बजे कलर्स टीवी पर टेलीकास्ट किया जाता है। हालांकि 16 दिसंबर से सलमान खान का यह शो हर रात 10.30 बजे से टेलीकास्ट किया जाएगा। ऐसे में कुछ यूजर्स का कहना है कि जिस तरह रात के अंधेरे में वीडियो वायरल हो रहे हैं, मेकर्स ने समय में बदलाव करने का सही फैसला लिया है। वहीं जिन लोगों को शो का बेसब्री से इंतजार रहता है, उन्हें अब और इंतजार करना होगा।
Chum deserves the world. (And not just because she’s with Karan, but because she’s the most genuine person there.) and also She’s such a task queen 👑
Thank you Chum for saving KV ❤️🥰 #KaranveerMehra #ChumDarang#Biggboss18 #BB18 pic.twitter.com/PYc034SXoS— 𝐒 🥀 (@MercurialMess_) December 12, 2024
ईशा से जाहिर कर चुके
गौरतलब है कि करणवीर मेहरा और चुम दरांग के अलावा घर में एक और लव बर्ड्स बनते हुए दिखाई दे रहे हैं। यह कोई और नहीं बल्कि अविनाश मिश्रा और ईशा सिंह हैं। अविनाश पहले भी ईशा से अपने दिल की फीलिंग्स जाहिर कर चुके हैं। हालांकि ईशा ने उस वक्त कहा था कि वह सिर्फ दोस्त हैं। हालांकि अपकमिंग एपिसोड में अविनाश मिश्रा एक बार फिर ईशा सिंह से अपनी फीलिंग्स जाहिर करने वाले हैं।