---विज्ञापन---

Bigg Boss 16: नींद को लेकर घर में फिर छिड़ी जंग, अर्चना और प्रियंका ने बजाई सबकी बैंड

मुंबई: ‘बिग बॉस 16’ (Bigg Boss 16 Promo) का लेटेस्ट प्रोमो जारी किया है, जिसमें एक बार फिर भयंकर झगड़े देखने को मिल रहे हैं। अपकमिंग एपिसोड में कंटेस्टेंट प्रियंका चाहर चौधरी (Priyanka Chahar Choudhary) और अर्चना गौतम (Archana Gautam) को हाउसमेट्स की नींद हराम करते हुए देखा जा सकता है। दरअसल, आधी रात को […]

Edited By : Ritu Shaw | Updated: Oct 22, 2022 11:18
Share :
Bigg Boss 16: नींद को लेकर घर में फिर छिड़ी जंग, अर्चना और प्रियंका ने बजाई सबकी बैंड
Bigg Boss 16: नींद को लेकर घर में फिर छिड़ी जंग, अर्चना और प्रियंका ने बजाई सबकी बैंड

मुंबई: ‘बिग बॉस 16’ (Bigg Boss 16 Promo) का लेटेस्ट प्रोमो जारी किया है, जिसमें एक बार फिर भयंकर झगड़े देखने को मिल रहे हैं। अपकमिंग एपिसोड में कंटेस्टेंट प्रियंका चाहर चौधरी (Priyanka Chahar Choudhary) और अर्चना गौतम (Archana Gautam) को हाउसमेट्स की नींद हराम करते हुए देखा जा सकता है।

दरअसल, आधी रात को घर वाले मिलकर शोर शराबा करते हैं। वहीं निमृत कौर अहलूवालिया घर में घोस्ट प्रैंक करती हैं, जिसकी वजह से प्रियंका और अर्चना की नींद खुल जाती है। इसके बाद प्रियंका कहती हैं नींद पूरी ना होने पर उनकी तबियत खराब हो जाती है। वहीं अर्चना भी कहती हैं कि अब वो बाकी घरवालों की छाती पर मूंग दलेंगी।

---विज्ञापन---

अभी पढ़ें Parineeti Chopra B’Day: इस वजह से भारत लौटीं परिणीति चोपड़ा, दो साल तक नौकरी करने के बाद मिली ये पहली फिल्म

 

---विज्ञापन---

कलर्स चैनल द्वारा इंस्टाग्राम पर साझा किए गए एक और प्रोमो में, देखा जा सकता है कि प्रतियोगियों के सो जाने के बाद अर्चना उनके पास जाकर थाली बजाने लगती हैं। इसके बाद वो बाकी सब उनपर अपना गुस्सा निकालने लगते हैं। अंत में साजिद खान और शालीन भनोत भी नाराज होते हुए नजर आते हैं।

अभी पढ़ें Happy B’Day Parineeti Chopra: बैंकर से लेकर एक्ट्रेस बनने तक दिलचस्प है परिणीति की कहानी

इन सब में घर के कैप्टन शिव ठाकरे भी दूसरे घरवालों का साथ देते हैं, जिसके बाद अर्चना उनके कान के पास जाकर थाली बजाती हैं। प्रियंका शिव पर उपद्रव करने का आरोप लगाती हैं।

पढ़ें: बॉलीवुड के ताजा समाचार E24 Bollywood पर भी

HISTORY

Edited By

Ritu Shaw

Edited By

Manish Shukla

First published on: Oct 21, 2022 06:42 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें