---विज्ञापन---

Bigg Boss 16: MC Stan ने लिया घर छोड़ने का फैसला, फैंस के बीच मचा हड़कंप

Bigg Boss 16: टीवी के कॉन्ट्रोवर्शियल रियालटी शो ‘बिग बॉस 16’ (Bigg Boss 16) में हर कोई जीतने की चाह लेकर आता है। लेकिन घर में सारी मुश्किलों को झेलते हुए जीत के रास्ते पर चलते रहना हर किसी के बस की बात नहीं होती इसलिए कई कंटेस्टेन्ट शो के बीच में ही हार मानने […]

Edited By : Niharika Gupta | Updated: Dec 12, 2022 13:14
Share :
Bigg Boss 16: MC Stan ने लिया घर छोड़ने का फैसला, फैंस के बीच मचा हड़कंप
Bigg Boss 16: MC Stan ने लिया घर छोड़ने का फैसला, फैंस के बीच मचा हड़कंप

Bigg Boss 16: टीवी के कॉन्ट्रोवर्शियल रियालटी शो ‘बिग बॉस 16’ (Bigg Boss 16) में हर कोई जीतने की चाह लेकर आता है। लेकिन घर में सारी मुश्किलों को झेलते हुए जीत के रास्ते पर चलते रहना हर किसी के बस की बात नहीं होती इसलिए कई कंटेस्टेन्ट शो के बीच में ही हार मानने लग जाते हैं।

इस बीच सामने आए लेटेस्ट प्रोमो में रैपर एमसी स्टैन की हिम्मत टूटती नजर आ रही है।

---विज्ञापन---

Kangana Ranaut: मां की साड़ी पहन डांस करती नजर आईं कंगना रनौत, शेयर की बचपन की तस्वीर

MC Stan ने घर छोड़ने का लिया फैसला

कलर्स ने अपने इंस्टाग्राम अंकाउट पर शो के लेटेस्ट प्रोमो को शेयर कर दिया है। क्लिप की शुरुआत में सारे कंटेस्टेन्ट्स एक जगह बैठे देखे जा सकते हैं और सलमान खान (Salman Khan) और घर के बाकी के सदस्य एमसी स्टैन (MC Stan) को समझाते देखे जा सकते हैं। क्योंकि अब शो में आगे बढ़ने की हिम्मत टूट गई है और वो अपने घर जाना चाहते हैं।

---विज्ञापन---

इसके बाद क्लिप में सलमान को उनसे कहते हुए सुना जा सकता है कि ‘तू आया था किस माइंड सेट के साथ स्टैन?’ इसके बाद एमसी स्टैन कहते हैं, ‘सचमुच मेरा यहां मन नहीं लग रहा।’ इसके बाद सलमान खान कहते हैं, ‘यार स्टैन तेरे बाहर बहुत सारे फैन हैं, वो कहेंगे कि यार, ये कौन सा हमारा हीरो है? बिल्कुल कहेंगे, क्या आप इसे पसंद करेंगे?

इतना समझाने के बाद भी वो किसी की नहीं सुनते, जिसपर होस्ट सलमान कहते हैं, ‘तुम्हें जाना है तो चले जाओ। ये सुनते ही एमसी स्टैन वहां से उठकर चले जाते हैं। हालांकि वो सच में घर से बाहर जाएंगे या नहीं ये तो आने वाले एपिसोड में ही पता चलेगा, क्योंकि ये बिग बॉस का घर है जहां पल-पल में चीजें बदल जाती हैं।

Bigg Boss 16: MC Stan ने लिया घर छोड़ने का फैसला, फैंस के बीच मचा हड़कंप

फैंस का रिएक्शन

इस वीडियो के सामने आते ही फैंस भी जमकर रिएक्शन दे रहे हैं और एमसी स्टैन पर अपना प्यार बरसा रहे हैं। एक यूजर ने इस पर कमेंट करते हुए लिखा कि, ‘एमसी स्टैन की वजह से हम शो देखते हैं।’ दूसरे ने लिखा, ‘एमसी भाई ऐसा मत करो पब्लिक आपको बहुत चाहती है यार, आप विनर हो BB16 के।’ एक अन्य ने कमेंट किया- ‘पुरी टीआरपी चली जाएगी #bb16 के।’

और पढ़िए – मनोरंजन से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ  पढ़ें 

HISTORY

Edited By

Niharika Gupta

Edited By

Manish Shukla

First published on: Dec 09, 2022 02:27 PM
संबंधित खबरें