TrendingIndigoGoasir

---विज्ञापन---

2022 की वो फिल्म, जिसका एक्शन थ्रिलर हिलाएगा दिमाग, इस ओटीटी पर है अवेलेबल

Best Action Thriller 2022 Movie: आज हम आपको एक ऐसी फिल्म के बारे में बता रहे हैं, जिसका एक्शन थ्रिलर किसी के भी दिमाग को हिला सकता है. साथ ही ये भी कि ये किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अवेलेबल है? आइए जानते हैं इस फिल्म के बारे में...

Best Action Thriller. image credit- youtube

Best Action Thriller 2022 Movie: बॉक्स ऑफिस से लेकर ओटीटी तक फिल्मों का आना-जाना लगा रहता है. ओटीटी पर आने वाली फिल्मों को भी लोगों का बेहद प्यार और शानदार रिस्पॉन्स मिलता है. आज हम आपको एक ऐसी फिल्म के बारे में बता रहे हैं, जिसका एक्शन थ्रिलर किसी के भी दिमाग को हिला सकता है. साथ ही ये भी कि ये किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अवेलेबल है? आइए जानते हैं इस फिल्म के बारे में…

2022 में हुई थी रिलीज

दरअसल, हम जिस फिल्म की बात कर रहे हैं, वो कोई और नहीं बल्कि साल 2022 में आई फिल्म 'लाठी' है. ये फिल्म पहले तमिल भाषा में आई थी, लेकिन इसे सेम नाम से हिंदी में भी डब किया गया था. फिल्म में आपको तमिल स्टार विशाल, सुनैना येला, सरवनन नानस मिशा घोषाल और स्पैडिकम सनी जैसे स्टार्स देखने को मिलेंगे.

---विज्ञापन---

फिल्म की कहानी

फिल्म की कहानी की बात करें तो इसकी शुरुआत एक अंडर कंस्ट्रक्शन बिल्डिंग से होती है, जहां पर कमाल का एक्शन सीक्वेंस देखने को मिलेगा. फिल्म का हीरो अपने बेटे के साथ एक कोने में छिपा होता है और गुंड़े हथियारों के साथ उन्हें खोज रहे होते हैं. इस फिल्म का थ्रिलर और सस्पेंस देख किसी के भी होश उड़ सकते हैं.

---विज्ञापन---

फिल्म का फ्लैशबैक

इसके बाद फिल्म में आता है फ्लैशबैक, जिसमें देखने मिलेगा कि फिल्म का हीरो एक बेहद ही खुशहाल जिंदगी दी रहा है, लेकिन फिर हीरो को अपने बेटे के साथ क्यों छिपना पड़ता है, इसके लिए आप फिल्म देख सकते हैं. इस फिल्म के ट्विस्ट आपको आखिरी तक बांधे रखने का काम करेंगे.

कहां देख सकते हैं?

इस फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो-हॉटस्टार पर देखा जा सकता है. इसका थ्रिलर, एक्शन और सस्पेंस किसी का भी दिमाग हिला सकता है. घर बैठे फिल्में देखने का मजा अलग ही होता है और अगर आप इसे जियो-हॉटस्टार पर नहीं देख पा रहे हैं, तो आपको बता देते हैं कि ये फिल्म यूट्यूब पर RKD Studios चैनल पर फ्री में भी अवेलेबल है.

यह भी पढ़ें- बॉलीवुड में हिट, भोजपुरी में फ्लाप हुई ये एक्ट्रेस, सलमान खान के साथ किया था डेब्यू


Topics:

---विज्ञापन---