TrendingPollutionLionel MessiGoa

---विज्ञापन---

Auhaam Official Trailer: रिलीज हुआ औहाम’ का ट्रेलर, सस्पेंस और थ्रिल से भरी है फिल्म

Auhaam Official Trailer: सस्पेंस और थ्रिलर फिल्म ‘औहाम’ (Auhaam) का ट्रेलर आज लॉन्च कर दिया गया। इसके ट्रेलर लॉन्च के इवेंट में फिल्म की स्टारकास्ट के साथ ही साथ मेकर्स भी मौजूद रहे। आज मुंबई के एक इवेंट में इसे लॉन्च किया गया। कहानी का ट्रेलर बेहद ही दिलचस्प दिखाई दे रहा है। बात करें […]

रिलीज हुआ फिल्म का ट्रेलर (Auhaam Official Trailer)

अंकित हंस के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म एक क्राइम सस्पेंस-थ्रिलर फ़िल्म है जिसकी कहानी बेहद दिलचस्प नजर आ रही है। इसे मुकुल वर्मा ने लिखा है। 'औहाम' (Auhaam) के ट्रेलर से साफ दिख रहा है कि ये एक कहानी एक मिसिंग शख्स को ढूढंने के इर्द-गिर्द घूमती हुई दिखाई देती है।

तलाश में जुटी पुलिस

चलिए अब बात कर लेते हैं इसके ट्रेलर की तो 'औहाम' (Auhaam) की कहानी शिवा और रिया नामक कपल पर लिखी गई है जो एक-दूसरे से शादी करने के लिए घर से भाग जाते हैं। शादी के बाद दोनों ख़ुशी-ख़ुशी रहने लगते हैं और दोनों की एक बेटी भी होती है। फिर एक दिन अचानक रिया गायब हो जाती है। इसके बाद शुरू होती है फिल्म की असली कहानी। पत्नी की तलाश करते हुए शिवा पुलिस (Police) के पास पहुंच जाता है और फिर शुरू होती है रिया की तलाश। रिया की तलाश के दौरान कुछ ऐसी घटनाएं घटित होती है जो सभी की कल्पनाओं से बाहर होती हैं।  

26 मई को होगी रिलीज

फिल्म के ट्रेलर के बाद से ही फैंस को अब इस फिल्म का इंतजार है। रिचा गुप्ता फ़िल्म्स की पेशकश 'औहाम' (Auhaam) इसी साल 26 मई को थिएटर में रिलीज की जाएगी। फिल्म को पैन इंडिया के स्तर पर बनाया गया है।  म्यूजिक की बात की जाए तो ये जिम्मेदारी जी म्यूजिक कंपनी ने उठाई है।

---विज्ञापन---

---विज्ञापन---


Topics:

---विज्ञापन---