Anupamaa Spoiler Alert 22 May: स्टार प्लस के फेमस टीवी शो अनुपमा के लेटेस्ट एपिसोड में देखने को मिलेगा कि अनुज और अनुपमा एक दूसरे से इत्तेफाक से टकरा जाते हैं जिसे देख फैंस काफी एक्साइटेड नजर आएंगे। दरअसल एक अर्से के बाद फैंस को ये पल देखने को मिलेगा जिसे देखने के लिए फैंस अभी से एक्साइटेड हैं।
बाजार में टकराएंगे अनुज और अनुपमा (Anupamaa Spoiler Alert 22 May)
दरअसल अनुज और अनुपमा बाजार में समर और डिंपी की शादी का सामान खरीदने के लिए पहुंचेंगे। जब दोनों मार्केट में एक दूसरे से टकरा जाते हैं तो मिले बिना रह नहीं पाते। शॉपिंग के दौरान अनुपमा अनुज से पूछेगी कि उस दिन वह क्या कहना चाहता था जो नहीं कह पाया। अनुज अनुपमा को सच बताने ही वाला था कि तब तक उसे माया की कही कुछ बातें याद आ जाएंगी और वह फिर से खामोश हो जाएगा।
शादी से पहले डिंपी और समर का झगड़ा
वहीं दूसरी ओर डिंपल और समर के बीच झगड़ा हो जाएगा और समर डिंपल से कहेगा कि शादी होने में अभी वक्त है, अगर कोई दिक्कत है तो फिर एक बार सोच लो। एपिसोड की शुरुआत में माया फिर एक बार अनुज के करीब आना चाहेगी। उधर समर और डिंपी वीडियो कॉल पर बात करते हुए आपस में झगड़ लेते हैं। बरखा डिंपल को अपनी तरीके से बनाने में लगी हुई है और डिंपी पर भी उसका रंग साफ दिखाई देगा। वह समर से कहेगी कि वह हनीमून पर लंदन या पैरिस जाना चाहतीत है। समर जब कहेगा कि उसका इतना बजट नहीं है तो डिंपी कहेगी कि वह अनुज से बात कर लेगी कि वह उसके हनीमून का खर्चा उठा ले। डिंपल की ये बातें सुनकर समर भड़क जाएगा।
नकुल और अनुपमा का होगा कॉम्पिटीशन
यहीं नहीं डिंपी समर से ये भी कहेगी कि वह पापा से बात करके उनका कमरा मांगल ले और उन्हें अपना कमरा दे दे क्योंकि उसका कमरा छोटा है। डिंपी की इन बातों से सर उसे अल्टीमेटम देते हुए कहेगा कि एक बार फिर सोच लो कि उसे ये शादी करनी है या नहीं। उधर डांस अकेडमी में नकुल और अनुपमा का कॉम्पिटीशन होगा और अनुपमा जीत जाएगी। अनुपमा की जीत पर मालती उसकी तारीफ करेगी और नकुल जल भुन जाएगा।