Amitabh Bachchan On Dharmendra Death: हिंदी सिनेमा के ही-मैन कहे जाने वाले अभिनेता धर्मेंद्र का 89 साल की उम्र में निधन हो गया. उन्होंने 24 नवंबर को अंतिम सांस ली. वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे और वेंटिलेटर पर थे. उन्हें तबीयत बिगड़ने पर ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इलाज के बाद उनकी हालत में सुधार होने लगा था, जिसके बाद एक्टर को डिस्चार्ज कर दिया गया था. लेकिन अंत में वह अपनी जिंदगी की जंग हार गए हैं. उनके निधन के बाद इंडस्ट्री में शोक की लहर है. देओल परिवार पूरी तरह से टूट गया है. इसी बीच अब अमिताभ बच्चन ने देर रात ढाई बजे इमोशनल पोस्ट शेयर किया है, जो कि झकझोर देने वाली है.
50 साल बाद टूटी जय-वीरू की जोड़ी
स्क्रीन पर अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र की जोड़ी हिट रही है. 50 साल बाद अब ‘शोले’ के जय-वीरू की जोड़ी टूट गई, जिसके बाद बिग बी को गहरा सदमा पहुंचा है. उनके लिए धर्मेंद्र केवल को-एक्टर ही नहीं थे बल्कि परिवार के जैसे थे. उनका यूं चले जाना बच्चन परिवार के लिए एक बड़ी क्षति है. इंडस्ट्री ही नहीं बल्कि दुनियाभर में उनकी कमी को कोई पूरा नहीं कर सकता है.
यह भी पढ़ें: Dharmendra Last Rites: ‘कहां से शुरू करूं…’, धर्मेंद्र के निधन पर इमोशनल हुए अनुपम खेर
अमिताभ बच्चन ने लिखी धर्मेंद्र के लिए भावुक पोस्ट
अमिताभ बच्चन ने रात ढाई बजे धर्मेंद्र को खोने का गम शब्दों के साथ बयां किया. उन्होंने एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, ‘एक और वीर हमें छोड़कर चला गया… वह मंच छोड़ गया… अपने पीछे एक असहनीय आवाज के साथ एक सन्नाटा छोड़ गया…धरम जी, महानता के प्रतीक, जो ना केवल अपनी उपस्थिति के लिए बल्कि अपने दिल की विशालता और सरलता के लिए भी जाने जाते थे.’
अमिताभ बच्चन बोले- फिजा सूनी हो गई
बिग बी ने आगे लिखा, ‘वह अपने साथ पंजाब के उस गांव की मिट्टी की खुशबू लेकर आए थे, जहां से वह आए थे, और उसके स्वभाव के प्रति सच्चे रहे… अपने गौरवशाली करियर के दौरान बेदाग रहे, उन्होंने हर दशक में बदलाव देखा, परिवर्तन हुए… उसमें नहीं. उनकी मुस्कुराहट, उनका आकर्षण और उनकी गर्मजोशी, जो उनके आस-पास आने वाले सभी लोगों तक फैल जाती थी…पेशे में एक दुर्लभता. फिजा अब सूनी हो गई है. एक शून्य जो हमेशा खाली ही रहेगा. प्रार्थना.’
यह भी पढ़ें: Dharmendra Net Worth: अपनी पीछे कितनी संपत्ति छोड़ गए धर्मेंद्र? जानिए हीमैन की नेटवर्थ
आपको बता दें कि धर्मेंद्र के निधन की जानकारी मिलते ही अमिताभ बच्चन बेटे अभिषेक के साथ श्मशान पहुंचे थे. इस दौरान दोनों ही सितारों की आंखें नम थी. उन्होंने श्मशान भूमि में धर्मेंद्र के आखिरी दर्शन किए थे.










