---विज्ञापन---

Amar Upadhyay के साथ हुआ करोड़ों का धोखा, एक्टर ने इन्वेस्टमेंट फर्म के खिलाफ दर्ज करवाया मामला

Amar Upadhyay Files Case: एक्टर अमर उपाध्याय के साथ एक बड़ा फ्रॉड हुआ है। किसी इन्वेस्टमेंट कंपनी ने एक्टर के साथ पैसों को लेकर धोखा किया है। ऐसे में अब एक्टर ने भी उनके खिलाफ लीगल एक्शन ले लिया है और मामला पुलिस तक पहुंच गया है। चलिए जानते हैं क्या है पूरा माजरा।

Edited By : Ishika Jain | Updated: Jun 5, 2024 17:25
Share :
Amar Upadhyay Files Case
Amar Upadhyay Files Case

Amar Upadhyay Files Case: टीवी के पॉपुलर एक्टर अमर उपाध्याय (Amar Upadhyay) के साथ अब एक बड़ा धोखा हुआ है। एक्टर के साथ किसी ने फ्रॉड कर दिया और अब ये मामला पुलिस तक पहुंच गया है। अमर उपाध्याय ने अब एक इन्वेस्टमेंट फर्म के खिलाफ केस दर्ज करवाया है जिन्होंने उन्हें झांसा देकर उनके साथ करोड़ों की धोखाधड़ी की है। एक्टर ने अब निवेश प्रबंधन कंपनी के डायरेक्टर के खिलाफ कथित तौर पर 1.25 करोड़ के इन्वेस्टमेंट की धोखाधड़ी करने का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है।

एक्टर के साथ हुआ धोखा

इस कंप्लेंट में एक्टर ने कहा है कि उन्होंने इस कंपनी के 2 डायरेक्टर से अप्रैल साल 2022 में मुलाकात की थी। इस दौरान उन दोनों ने एक्टर से वादा किया था कि अगर वो उनके पास अपना पैसा इन्वेस्ट करते हैं तो उनके पास अच्छा रिटर्न आएगा। उनकी बातों में आकर एक्टर ने शुरुआत में ही 20 लाख रुपए का निवेश कर दिया लेकिन इसके बाद उन लोगों ने अमर से कहा कि अगर आप और भी ज्यादा मोटी रकम इन्वेस्ट करेंगे तो आपको साल 2026 तक 5 से 15 करोड़ रुपये मिल सकते हैं।

---विज्ञापन---

इन्वेस्टमेंट कंपनी ने किया फर्जीवाड़ा

फिर क्या था एक्टर इन लोगों के झांसे में आ गए और उन्होंने 2.5 करोड़ रुपये उनकी कंपनी में बिना सोचे-समझे इन्वेस्ट कर दिए। अब अमर उपाध्याय का दावा है कि ये कंपनी उनके रिटर्न को बार-बार इन्वेस्ट करती रही और उनसे कहती रही कि उन्हें अच्छा प्रॉफिट मिल रहा है। इतना ही नहीं उस कंपनी ने एक्टर को यकीन दिलाने के लिए एक फर्जी अकाउंट स्टेटमेंट तक दिखाया जिसकी बदौलत वो एक्टर को यकीन दिला सकें कि उन्हें कितना फायदा हो रहा है।

यह भी पढ़ें: Dharmendra ने चीटिंग को लेकर एक्स पर लिखी पोस्ट, फैंस बोले- इस तरह की बातें क्यों?

केस हुआ दर्ज

लेकिन जैसे ही एक्टर को सच का पता चला उन्होंने कंपनी के खिलाफ शिकायत दर्ज करवा दी। अब IPC की धारा 34, 406, 465, 409 और 420 के तहत मामला दर्ज किया गया है। बता दें, अमर उपाध्याय एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का जाना-माना नाम हैं। उन्होंने ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ (Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi), ‘कलश’ (Kalash), ‘देस में निकला होगा चांद’ (Des Mein Niklla Hoga Chand) ‘कसौटी जिंदगी के’ (Kasautii Zindagii Kay), ‘कुसुम’ (Kkusum), ‘मोल्लकी’ (Molkki) और ‘साथ निभाना साथिया’ (Saath Nibhaana Saathiya) जैसे शोज में काम किया है।

HISTORY

Written By

Ishika Jain

Edited By

Ishika Jain

First published on: May 12, 2024 01:22 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें