---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Ajith Kumar की कार का फिर हुआ एक्सीडेंट, पहले भी दो बार बच चुकी है जान

साउथ सिनेमा के सुपरस्टार अजित कुमार इन दिनों अपनी फिल्म 'गुड बैड अग्ली' को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। हालांकि, इस बीच अब खबर आई है कि अजित की कार का फिर से एक्सीडेंट हो गया है। इस हादसा में एक्टर को कई नुकसान नहीं हुआ है और वो ठीक हैं।

Author Edited By : Nancy Tomar Updated: Apr 21, 2025 09:09
Ajith Kumar
Ajith Kumar

साउथ सिनेमा के सुपरस्टार अजित कुमार की कार का एक बार फिर से एक्सीडेंट हो गया है। सोशल मीडिया पर घटना का वीडियो भी वायरल हो रहा है। इस हादसे में अजित को कुछ नहीं हुआ है और वो ठीक हैं। ये हादसा तब हुआ जब अजीत बेल्जियम में रेसिंग प्रैक्टिस कर रहे थे। हालांकि, इस रेस में वो जीत भी गए हैं और दूसरे स्थान पर रहे हैं। सोशल मीडिया पर प्राइज लेते हुए अजीत की फोटोज भी वायरल हो रही हैं।

अजित की कार का एक्सीडेंट

दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जो अजित कुमार का बताया जा रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि अजीत कुमार की कार बेहद स्पीड़ में है और अचानक से अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा जाती है। सामने आए वीडियो में कार डिवाइडर से टकराने के बाद वापस भी मुड़ती है और उसके कई पार्ट डेमैज हो जाते हैं।

---विज्ञापन---

180 किलोमीटर प्रति घंटे की थी स्पीड़

घटना के बाद अजित के करीबी सूत्रों ने पुष्टि की है कि उन्हें कोई चोट नहीं आई है। हालांकि, उनकी कार के आगे और पीछे के हिस्से को नुकसान पहुंचा है। कार रेस की प्रैक्टिस के दौरान ऐसी घटनाएं आम हैं। बता दें कि अजीत की कार 180 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ रही थी और एक्टर अपकमिंग रेस के लिए प्रैक्टिस कर रहे थे।

Ajith Kumar

Ajith Kumar

अजीत ने जीत की हासिल

हालांकि, अजीत ने जरा भी हिम्मत नहीं हारी और कार रेस में हिस्सा लिया। इसका रिजल्ट ये हुआ कि अजीत इस रेस में दूसरे नंबर पर रहे। सोशल मीडिया पर ट्रॉफी के संग उनकी फोटो भी वायरल हो रही है। ऐसा पहली बार नहीं है जब अजीत की कार का एक्सीडेंट हुआ है। जी हां, इसके पहले भी फरवरी महीने में दो बार अजीत की कार का एक्सीडेंट हुआ था, तब भी एक्टर को लेकर फैंस परेशान हुए ते, लेकिन चिंता की बात नहीं है, अजीत ठीक हैं।

यह भी पढे़ं- क्यों बार-बार उड़ रही महवश-चहल की डेटिंग रूमर्स? फिर इंटरनेट पर लगने लगे कयास

HISTORY

Edited By

Nancy Tomar

First published on: Apr 21, 2025 08:40 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें