---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

क्यों बार-बार उड़ रही महवश-चहल की डेटिंग रूमर्स? फिर इंटरनेट पर लगने लगे कयास

आरजे महवश और क्रिकेटर यूजी चहल को लेकर फिर से चर्चा होने लगी है। हाल ही में दोनों का एक वीडियो वायरल हुआ, तो अब फिर से महवश, चहल का सपोर्ट करती नजर आई हैं, जिसकी फोटो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

Author Edited By : Nancy Tomar Updated: Apr 21, 2025 08:59
RJ Mahvash, yuzi Chahal
RJ Mahvash, yuzi Chahal

आरजे महवश और क्रिकेटर यूजी चहल को लेकर चर्चा थमने का नाम ही नहीं ले रही है। आए दिन इंटरनेट पर कुछ ना कुछ ऐसा सुनने को मिल ही जाता है, जिससे दोनों के डेटिंग रूमर्स को फिर से हवा मिल जाती है। अब फिर से सोशल मीडिया पर ऐसी ही बातें सुनने को मिल रही हैं। हालांकि, अब ऐसा क्या हुआ जो फिर से दोनों को लेकर बातें हो रही हैं। आइए जानते हैं…

आरजे की फोटो वायरल

दरअसल, सोशल मीडिया पर आरजे की एक तस्वीर वायरल हो रही है, जो आईपीएल 2025 के 37वें मुकाबले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स के मैच के दौरान की है। इंटरनेट पर महवश की कई फोटोज वायरल हो रही हैं। एक फोटो में महवश बेहद सीरियस होकर मैच देखती नजर आ रही हैं और दूसरी तस्वीर में वो चहल के लिए ताली बजाती दिख रही हैं।

---विज्ञापन---

बार-बार उड़ रही डेटिंग रूमर्स

यूजी चहल ने जब मैच के दौरान रजत पाटीदार का विकेट लिया तो महवश खुश हुईं और उन्होंने तालियां भी बजाईं। अब इस पल की तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं और दोनों की डेटिंग की अफवाह को फिर से हवा मिल गई है। हालांकि, एक दिन पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी सामने आया था, जिसमें दोनों साथ नजर आए हैं। दोनों बार-बार साथ नजर आ रहे हैं और इसी वजह से बार-बार इनको लेकर अफवाहें उड़ रही हैं।

धनश्री और चहल ले चुके हैं तलाक

अब हालिया फोटोज सामने आने के बाद लोगों के बीच दोनों को लेकर फिर से चर्चा होने लगी है। गौरतलब है कि यूजी चहल और धनश्री वर्मा का हाल ही में तलाक हुआ है। तलाक के बाद धनश्री को एलिमनी के लिए खूब ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ा। हालांकि, अब आरजे और चहल के साथ दिखने के बाद धनश्री को लोगों का सपोर्ट मिल रहा है और लोगों का कहना है कि शायद इसी वजह से दोनों का तलाक हुआ है। हालांकि, सच क्या है वो तो चहल और धनश्री ही जानते हैं।

यह भी पढ़ें- Kesari 2 का बॉक्स ऑफिस पर कैसा हाल, क्या तीसरे दिन भी Jaat से ज्यादा की कमाई?

First published on: Apr 21, 2025 08:59 AM

संबंधित खबरें