---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

जब पाकिस्तानी कंपोजर की धुन से मिला भारतीय आवाजों का जादू, 4.55 मिनट का ये रोमांटिक गाना बना एवरग्रीन

Bollywood 90s Evergreen Song: फिल्म इंडस्ट्री का एक गाना ऐसा रहा है जो एवरग्रीन गानों की लिस्ट में शामिल है. इस गाने की धुन पाकिस्तानी कंपोजर ने बनाई थी और 2 भारतीय सिंगर्स ने मिलकर गाने को गाया था. दिग्गज कलाकारों ने मिलकर इस गाने को एवरग्रीन बनाया दिया.

Author Edited By : Himani sharma
Updated: Jan 10, 2026 09:53
ajay devgn manisha koirala song dil pardesi ho gaya
बॉलीवुड का सदाबहार गाना

Bollywood 90s Evergreen Song: फिल्म इंडस्ट्री के गानों में सिंगर्स की कई सालों तक की मेहनत लगती है. गाने को हिट बनाने के पीछे इन सिंगर्स की आवाज का जादू ही होता है. लेकिन हिट गानों का क्रेडिट जितना सिंगर्स को जाता है उतना ही कंपोजर को भी जाता है. धुन के बिना गाना अधूरा होता है. आज हम एक ऐसे एवरग्रीन गाने की बात करने जा रहे हैं जिसकी धुन पाकिस्तानी कंपोजर ने बनाई थी और 2 दिग्गज भारतीय सिंगर्स ने इस गाने में अपनी आवाज का जादू बिखेरा. पाकिस्तानी कंपोजर की धुन और भारतीय सिंगर्स की आवाज से बना ये गाना बॉलीवुड का सदाबहार गाना बन गया.

किस फिल्म का गाना?

अजय देवगन और मनीषा कोइराला की फिल्म ‘कच्चे धागे’ का ‘दिल परदेसी हो गया’ गाना उन गानों की लिस्ट में शामिल है जिसे सुनकर ही सुकून सा मिल जाता है. ये गाना जितना सुपरहिट हुआ, उतनी ही जबरदस्त कहानी इसके पीछे छुपी है. खूबसूरत वादियों में फिल्माया गया ये गाना 1999 में आया था और आज भी इसका नाम बॉलीवुड के एवरग्रीन गानों में शुमार है.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: बॉलीवुड में बढ़ी पवन सिंह के गाने की डिमांड, पहले कार्तिक तो अब कृति सेनन ने ‘लॉलीपॉप लागेलू’ पर जमाया रंग

दिग्गजों ने मिलकर बनाया गाना

‘कच्चे धागे’ के इस गाने को भारतीय दिग्गज सिंगर्स लता मंगेशकर और कुमार सानू ने गाया था. उस दौर में अगर ये दोनों मिलकर कोई गाना गाते थे तो उसकी हिट होने की गारंटी होती थी. वहीं इस गाने की खास बात ये है कि इसकी धुन दिग्गज पाकिस्तानी कंपोजर और सिंगर नुसरत फतेह अली खान ने बनाई थी. वहीं इसके बोल सीधा दिल को छूते हैं और इसका क्रेडिट आनंद बख्शी को जाता है. कई दिग्गजों ने इस गाने को मिलकर बनाया और ये ही वजह है कि ये गाना आज बॉलीवुड में अमर हो गया है.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: ‘ये बेवकूफी…’, Jana Nayagan के पोस्टपोन होने पर भड़के रामगोपाल वर्मा; सेंसर बोर्ड पर फूटा गुस्सा

‘कच्चे धागे’ किस ओटीटी पर मौजूद?

साल 1999 में आई फिल्म ‘कच्चे धागे’ बॉक्स ऑफिस पर एक बड़ी हिट साबित हुई थी. फिल्म में अजय देवगन और मनीषा कोइराला के साथ-साथ सैफ अली खान, नम्रता शिरोडकर, अनु कपूर, परमीत सेठी और सदाशिव अमरापूरकर मुख्य भूमिका में नजर आए थे. इस फिल्म को आप प्राइम वीडियो पर अपनी फैमिली के साथ वीकेंड पर बिंज वॉच कर सकते हैं. 

First published on: Jan 10, 2026 09:53 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.