Aishwarya Rai-Abhishek Bachchan: लंबे समय से ऐश्वर्या राय बच्चन Aishwarya Rai Bachchan और अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) के बीच मतभेद की खबरें आ रही हैं। बीच-बीच में उनके तलाक की अफवाहें भी जोर पकड़ लेती हैं। हालांकि अभी तक न तो जूनियर बच्चन ने और न ही मिस वर्ल्ड ने ऐसी किसी भी बात पर मोहर लगाई है। इसी बीच एक्ट्रेस का पुराना एक इंटरव्यू वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने बताया था कि क्यों उनका और अभिषेक का झगड़ा होता था। वहीं ऐश्वर्या के इस खुलासे से लोग कहीं न कहीं ये कयास लगा रहे हैं कि क्या कपल के बीच अनबन लंबे समय से होती आ रही है। आइए जान लेते हैं कि क्या है पूरा मामला…
ऐश और अभिषेक के बीच होती है लड़ाई
कपिल शर्मा शो में एक बार ऐश्वर्या राय बच्चन ने शिरकत की थी। इसमें एक्ट्रेस ने काफी मस्ती की और कपिल के अजब -गजब सवालों का अच्छे से जवाब दिया। लेकिन एक प्रश्न पर एक सेकेंड के लिए एक्ट्रेस सोच में पड़ गईं। कपिल ने ऐश से पूछा कि मां-बाप, भाई-बहन और दोस्तों की लड़ाई अलग है। लेकिन पति-पत्नी का रिश्ता अलग है। क्या आप दोनों में कभी झगड़ा होता है?
यह भी पढ़ें: Amitabh Bachchan का फूटा गुस्सा, क्या Abhishek-Aishwarya के तलाक की अफवाह बनी वजह?
दोनों की लड़ाई में पहले सॉरी कौन बोलता है
कपिल ने पूछा कि पहले सॉरी कौन बोलता है। इस पर ऐश्वर्या राय ने इस प्रश्न का जवाब देते हुए कहा कि होती है लड़ाई। इस पर जब बात सॉरी बोलने की आई तो ऐश ने बड़ा ही अनबना से मुंह बनाकर कहा कि हम ही पहले सॉरी बोल देते हैं जी और बात को खत्म कर देते हैं। हालांकि कपिल भी चुटकी लेने से बाज नहीं आए और तुरंत बोल पड़े इतनी सुंदर वाइफ और सॉरी भी बोले ये तो खुदा का कहर है।
हालांकि शो के दौरान एक्ट्रेस ने ये भी कहा कि पति-पत्नी के बीच होने वाली ये कहासुनी एक हेल्दी लड़ाई होती है न कि कोई गंभीर झगड़े। वहीं एक्ट्रेस का ये भी मानना है कि नीरस रिश्ते से बचने के लिए मतभेदों का होना जरूरी है। उन्होंने अपने पति के बारे में ये भी कहा कि अभिषेक अक्सर सुलह की पहल करते हैं और वो अपने बीच के मतभेदों को जल्दी खत्म कर लेते हैं। एक्ट्रेस ने ये भी स्पष्ट किया है कि दोनों के बीच आम लोगों की तरह छोटी-छोटी बातों पर लड़ाई होती है जो जल्द खत्म भी हो जाती है।
इन वजहों से ऐश और अभिषेक के बीच तलाक की अफवाहें जन्म लेती हैं
अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय के बीच मतभेद की वजह को अक्सर हवा मिलती रहती है जिसके पीछे कई सारी वजह होती हैं। अक्सर ऐश और अभि इवेंट आदि में अकेले ही पहुंचते हैं। दूसरा हाल ही में आराध्या बच्चन के बर्थडे के मौके पर परिवार की मौजूदगी नहीं दिखी। आराध्या अपने पापा के साथ नहीं बल्कि मम्मी के साथ ही ज्यादा दिखाई देती हैं। ऐसे और भी कई मौके हैं जिस वजह से कपल के बीच मतभेद की खबरें आती रहती हैं। हालांकि ये सभी अभी तक सिर्फ अफवाह ही हैं।
यह भी पढ़ें: सिर्फ 95 रुपये में देख सकेंगे ‘पुष्पा 2’, जान लें दिल्ली के कौन-कौन से थिएटर्स पर मिलेंगे सस्ते टिकट