---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

52 मिनट की वो फिल्म, जो एक ही दिन में बनी नंबर वन, इस OTT प्लेटफॉर्म पर है अवेलेबल

Netflix Trending Film: हाल ही में ओटीटी पर एक ऐसी फिल्म रिलीज हुई है, जो आते ही नंबर वन पर ट्रेंड कर रही है. अब आप सोच रहे होंगे कि ये कौन-सी फिल्म है? तो आइए जानते हैं इस फिल्म के बारे...

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Nancy Tomar Updated: Oct 18, 2025 16:55
Netflix Trending Film
Netflix Trending Film. image credit- youtube

Netflix Trending Film: हर हफ्ते नेटफ्लिक्स पर फिल्में और वेब-सीरीज रिलीज होती रहती हैं. ओटीटी पर आने वाली फिल्मों का फैंस को बेसब्री से इंतजार रहता है. हर कोई इन फिल्मों को लेकर एक्साइटेड भी होता है. इस बीच हम आपको एक ऐसी फिल्म के बारे में बता रहे हैं, जो एक ही दिन पहले ओटीटी पर आई है और आते ही नंबर वन पर ट्रेंड भी कर रही है.

फिल्म ‘ग्रेटर कलेश’

दरअसल, हम जिस फिल्म के बारे में बात कर रहे हैं, वो कोई और नहीं बल्कि अहसास चन्ना की फिल्म ‘ग्रेटर कलेश’ है. जी हां, ये फिल्म इस वक्त ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर नंबर वन पर ट्रेंड कर रही है. फिल्म को ओटीटी पर आए बस एक दिन हुआ है और इसने ‘वॉर 2’ और ‘सन ऑफ सरदार 2’ को पीछे छोड़ दिया है. फिल्म पहले नंबर पर आ गई है.

---विज्ञापन---

17 अक्टूबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी फिल्म

वहीं, अगर अहसास चन्ना की फिल्म ‘ग्रेटर कलेश’ की बात करें तो इसमें अहसास के अलावा सुप्रिया शुक्ला, अक्षय नाइक, संगीता बालचंद्रन, केशव मेहता, पूजन छाबड़ा जैसे स्टार्स हैं. फिल्म को बीते दिन यानी 17 अक्टूबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया गया है. इसके अलावा अगर इसकी रेटिंग की बात करें तो आईएमडीबी ने इसे 5.5 की रेटिंग दी है.

आदित्य चंडियोक ने किया डायरेक्शन

बता दें कि इस फिल्म का डायरेक्शन आदित्य चंडियोक ने किया है. वहीं, फिल्म को रितु मागो ने लिखा है. दिवाली के मौके पर इस तरह की फिल्में ओटीटी पर रिलीज होना किसी बड़ी ट्रीट से कम नहीं होता. ये वो फिल्में हैं, जिनका मजा आप घर बैठे आराम से ले सकते हैं. फिल्म ‘ग्रेटर कलेश’ के अलावा भी कई फिल्म हैं, जिन्हें नेटफ्लिक्स पर देखा जा सकता है.

---विज्ञापन---

नेटफ्लिक्स टॉप 10 फिल्में

नेटफ्लिक्स पर अगर टॉप दस फिल्मों की बात करें, जो भारत में ट्रेंड कर रही तो उनमें फिल्म ‘ग्रेटर कलेश’ नंबर वन पर है. दूसरे नंबर पर ‘वॉर 2’, तीसरे नंबर पर ‘द वुमेन इन केबिन 10’, चौथे नंबर पर ‘नरसिम्हा’, पांचवें नंबर पर ‘कांतारा’, 6वें नंबर पर ‘सन ऑफ सरदार 2’, 7वें नंबर पर ‘सैयारा’, 8वें नंबर ‘धड़क 2’, 9वें नंबर पर ‘कैरॉमेलो’ और 10वें नंबर पर ‘इंस्पेक्टर जिंदे’ है.

यह भी पढ़ें- 2 घंटे 34 मिनट की वो फिल्म, जिसने की थी 300 करोड़ के करीब कमाई, अब OTT पर आने को तैयार

First published on: Oct 18, 2025 04:55 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.