---विज्ञापन---

Ahsaas Channa के रिलेशनशिप की खुली पोल, इस एक्टर को कर रही हैं डेट, तस्वीर हुई वायरल

Ahsaas Channa Dating Taaruk Raina: एक्ट्रेस अहसास चन्ना इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी चर्चाओं में बनी हुई हैं। उनके और तारुक रैना की डेटिंग की खबरें इन दिनों खूब जोरों पर हैं।

Edited By : Himanshu Soni | Updated: Nov 18, 2024 19:03
Share :
Ahsaas Channa
Ahsaas Channa

Ahsaas Channa Dating Taaruk Raina: वेब सीरीज ‘मिसमैच्ड’ में एक दूसरे के साथ काम करने के बाद अहसास चन्ना और तारुक रैना एक दूसरे के काफी करीब आ गए हैं। इन दिनों दोनों सोशल मीडिया पर चर्चाओं का हिस्सा बने हुए हैं जिसकी वजह है दोनों के बीच के डेटिंग रूमर्स। इन दोनों के बीच रोमांस की खबरें इन दिनों सनसनी मचा रही हैं और हाल ही में अहसास ने अपने इंस्टाग्राम पर एक प्यारी सी तस्वीर पोस्ट की, जिसमें वो अपने को-स्टार तारुक के साथ नजर आ रही हैं। तस्वीर के कैप्शन में उन्होंने हार्ट इमोजी डाला, जिससे उनके रिश्तों की अफवाहों को और हवा मिल गई है।

अहसास ने शेयर की तारुक के साथ तस्वीर

जैसे ही अहसास ने ये तस्वीर शेयर की, उनके पोस्ट पर फैंस के रिएक्शन्स का सिलसिला शुरू हो गया। एक यूजर ने लिखा, ‘सबसे प्यारे’ तो किसी ने कमेंट किया, ‘आप दोनों अपने रिश्ते को ऑफिशियल कर दो।’ वहीं कुछ यूजर्स ने दिल और बुरी नजर वाले इमोजी भी पोस्ट किए। दोनों के बीच डेटिंग की खबरों के बाद अब फैंस काफी खुश हैं।

---विज्ञापन---

 

View this post on Instagram

 

---विज्ञापन---

A post shared by Ahsaas Channa (@ahsaassy_)

अहसास और तारुक के बीच की केमिस्ट्री को लेकर दर्शक पहले भी अपनी प्रतिक्रिया दे चुके हैं और अब ‘मिसमैच्ड’ के तीसरे सीजन की रिलीज को लेकर दोनों के बीच खास बॉन्डिंग को लेकर भी चर्चे खूब हो रहे हैं। हालांकि दोनों ने अभी इस मामले पर चुप्पी साधी हुई है।

अहसास चन्ना का करियर

अहसास चन्ना की बात करें तो उन्होंने टेलीविजन और डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर अपने अभिनेय से एक मजबूत पहचान बनाई है। वहीं तारुक रैना भी कई वेब शोज में काम कर चुके हैं और अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीत चुके हैं। ‘मिसमैच्ड’ के तीसरे सीजन में दोनों एक साथ नजर आने वाले हैं जिसके लिए फैंस काफी एक्साइटेड हैं। इसके अलावा अहसास चन्ना इन दिनों अपने दूसरे ओटीटी प्रोजेक्ट्स में बिजी हैं।

यह भी पढ़ें: ‘Kashmera Shah बोल भी नहीं पा रहीं’, भाभी के एक्सीडेंट के बाद ननद Arti Singh ने दिया हेल्थ अपडेट

HISTORY

Edited By

Himanshu Soni

First published on: Nov 18, 2024 07:03 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें