---विज्ञापन---

शादी के बाद पहली बार ‘बिब्बो’ दिखी अपनी ‘जान’ के साथ, Adu-Siddhu को देख यूजर्स ने किया ऐसे रिएक्ट

Newly Married Aditi Rao Hydari-Siddharth First Appearance: अदिति राव हैदरी और सिद्धार्थ शादी के बाद पहली बार पब्लिक में नजर आए हैं। सोशल मीडिया पर इसके कई फोटोज और वीडियो वायरल हो रहे हैं।

Edited By : Nancy Tomar | Updated: Sep 20, 2024 07:47
Share :
Aditi Rao Hydari, Siddharth
Aditi Rao Hydari, Siddharth

Aditi Rao Hydari-Siddharth First Appearance Together After Wedding: गॉसिप टाउन में आजकल एक नए कपल की चर्चा है। हाल ही में अदिति राव हैदरी और सिद्धार्थ पूरे रीति-रिवाज से शादी करके एक-दूजे के हो गए। सोशल मीडिया पर जैसे ही कपल की शादी की फोटोज आईं, वायरल हो गईं और लोगों ने कपल को खूब प्यार दिया। शादी के बाद पहली बार दोनों को अब एक साथ देखा गया है।

शादी के बाद पहली बार दिखे अदिति और सिद्धार्थ 

दरअसल, अदिति राव हैदरी और सिद्धार्थ को पैप्स ने अपने कैमरे में कैद किया। इस दौरान न सिर्फ नई नवेली दुल्हन अदिति बेहद खूबसूरत लग रही थीं, बल्कि सिद्धार्थ भी काफी हैंडसम लग रहे थे। दोनों के लुक की बात करें तो अदिति ने पिंक कलर का अनारकली टाइप सूट पहना था। अदिति ने सिंदूर और शादी की रिंग भी फ्लॉन्ट की।

---विज्ञापन---

 

View this post on Instagram

 

---विज्ञापन---

A post shared by Filmymantra Media (@filmymantramedia)

यूजर्स ने कपल पर लुटाया प्यार

अदिति ने बेहद लाइट मेकअप किया हुआ था और उनकी सादगी उन्हें और भी खूबसूरत बना रही थी। सिद्धार्थ की बात करें तो उन्होंने भी इस दौरान डेनिम लुक लिया था और वे भी काफी हैंडसम लग रहे थे। अदिति और सिद्धार्थ का लुक देखने के बाद यूजर्स ने रिएक्ट भी किया है। एक यूजर ने कमेंट किया कि यह नया सिंदूर बेहद अलग लग रहा है। दूसरे यूजर ने लिखा कि दोनों साथ में बेहद प्यारे लग रहे हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)

सोशल मीडिया पर शेयर की शादी की फोटोज

तीसरे यूजर ने कमेंट किया कि हैप्पी और स्वीट कपल। एक और यूजर ने लिखा कि अदिति की सादगी तो कमाल की है। एक अन्य यूजर ने लिखा कि दोनों साथ में बेहद अच्छे लग रहे हैं। गौरतलब है कि हाल ही में अदिति और सिद्धार्थ की शादी हुई है। दोनों ने अपने सोशल मीडिया पर शादी की फोटोज शेयर की थीं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aditi Rao Hydari (@aditiraohydari)

पोस्ट शेयर करते हुए लिखा लविंग कैप्शन

शादी की फोटोज शेयर करते हुए पोस्ट के कैप्शन में लिखा गया था कि आप मेरे सूर्य, मेरे चंद्रमा और मेरे सभी सितारे हैं… अनंत काल तक पिक्सी सोलमेट्स बने रहने के लिए… हंसने के लिए, कभी बड़े न होने के लिए… प्यार, लाइट और मैजिक के लिए… मिस्टर एंड मिसेज अदू-सिद्धू। यूजर्स ने इस पोस्ट पर भी खूब प्यार बरसाया है।

यह भी पढ़ें- Laughter Chefs के लिए किसने वसूली कितनी फीस, एक एपिसोड के लिए किसने लिए कितने लाख?

HISTORY

Edited By

Nancy Tomar

First published on: Sep 20, 2024 07:31 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें