Actress Yami Gautam Talk About Durga Saptashati: बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री अपने ग्लैरमस, खूबसूरती और बेहतरीन एक्टिंग स्कील के लिए पहचानी जाने वाली एक्ट्रेस यामी गौतम की जिंदगी में नवरात्रि और दुर्गा सप्तशती का बहुत ही खास महत्व है। ये बात हम ऐसे ही नहीं कह रहे हैं। खुद यामी गौतम ने ये बात कही है कि उन्होंने अपने जीवन में काफी चीजे दुर्गा सप्तशती के जरिए सीखी है।
वायरल हो रहा एक्ट्रेस का वीडियो
विक्की डोनर जैसी हिट फिल्म के साथ बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत वाली यामी गौतम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में एक्ट्रेस अपने जीवन में दुर्गा सप्तशती का महत्व बताती दिखाई दे रही हैं। ये वीडियो एक फेमस पोडकास्ट शो की क्लिप है।
वीडियो में यामी गौतम पोटकास्ट शो के होस्ट रणवीर अल्लहाबादिया से सावल पूछते हुए कहती है कि क्या वो दुर्गा सप्तशती के बारे में जानते हैं, जिसके जाबव में रणवीर हां कहते हैं। इसके बाद यामी कहती है कि वो हमेशा दुर्गा सप्तशती का पाठ करती हैं और वो इस पाथ को आध्यात्म के रूप में लेती है। यामी कहती है कि सिर्फ मंत्र पढ़ना या नाम लेना जरूरी नहीं हैं। इसके साथ उसे समझना और अपने जीवन में महसूस करना भी बहुत जरूरी है। जब आप मंत्र पढ़ने या नाम लेने के साथ उसके मतलब समझते हैं और उसे महसूस करते हैं तो आप एक अलग इंसान बनते हैं।
दुर्गा सप्तशती में मिलता है सबका जवाब
यामी ने आगे कहा कि, दुर्गा सप्तशती को अगर आप ध्यान से पढ़ें तो आप समझेंगे कि उसमें हर एक बात का जवाब है और हर एक बात का मतलब है, और ये मतलब पूरी तरह से साइंटिफिक है। यामी ने कहा कि दुर्गा सप्तशती में ये बताया गया है कि जो कुछ इस दुनिया से चला गया है या अभी दिखाई नहीं दे रहा हैं। इसका मतलब नहीं है कि वो चीज यहां है ही नहीं। वो कोई भी चीज जो पहले यहां थी वो आज कहीं ना कहीं मौजूद है।
Actress Yami Gautam Talk About Durga Saptashati: बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री अपने ग्लैरमस, खूबसूरती और बेहतरीन एक्टिंग स्कील के लिए पहचानी जाने वाली एक्ट्रेस यामी गौतम की जिंदगी में नवरात्रि और दुर्गा सप्तशती का बहुत ही खास महत्व है। ये बात हम ऐसे ही नहीं कह रहे हैं। खुद यामी गौतम ने ये बात कही है कि उन्होंने अपने जीवन में काफी चीजे दुर्गा सप्तशती के जरिए सीखी है।
वायरल हो रहा एक्ट्रेस का वीडियो
विक्की डोनर जैसी हिट फिल्म के साथ बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत वाली यामी गौतम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में एक्ट्रेस अपने जीवन में दुर्गा सप्तशती का महत्व बताती दिखाई दे रही हैं। ये वीडियो एक फेमस पोडकास्ट शो की क्लिप है।
वीडियो में यामी गौतम पोटकास्ट शो के होस्ट रणवीर अल्लहाबादिया से सावल पूछते हुए कहती है कि क्या वो दुर्गा सप्तशती के बारे में जानते हैं, जिसके जाबव में रणवीर हां कहते हैं। इसके बाद यामी कहती है कि वो हमेशा दुर्गा सप्तशती का पाठ करती हैं और वो इस पाथ को आध्यात्म के रूप में लेती है। यामी कहती है कि सिर्फ मंत्र पढ़ना या नाम लेना जरूरी नहीं हैं। इसके साथ उसे समझना और अपने जीवन में महसूस करना भी बहुत जरूरी है। जब आप मंत्र पढ़ने या नाम लेने के साथ उसके मतलब समझते हैं और उसे महसूस करते हैं तो आप एक अलग इंसान बनते हैं।
---विज्ञापन---
दुर्गा सप्तशती में मिलता है सबका जवाब
यामी ने आगे कहा कि, दुर्गा सप्तशती को अगर आप ध्यान से पढ़ें तो आप समझेंगे कि उसमें हर एक बात का जवाब है और हर एक बात का मतलब है, और ये मतलब पूरी तरह से साइंटिफिक है। यामी ने कहा कि दुर्गा सप्तशती में ये बताया गया है कि जो कुछ इस दुनिया से चला गया है या अभी दिखाई नहीं दे रहा हैं। इसका मतलब नहीं है कि वो चीज यहां है ही नहीं। वो कोई भी चीज जो पहले यहां थी वो आज कहीं ना कहीं मौजूद है।