---विज्ञापन---

बेस्ट फ्रेंड ने एक्स बॉयफ्रेंड संग किया रोका तो Tara Sutaria ने साधा निशाना, दे डाली कर्मा की दुहाई

Tara Sutaria Cryptic Post on Ex Boyfriend Aadar Jain Roka: बॉलीवुड एक्ट्रेस तारा सुतारिया इन दिनों चर्चाओं में है, जिसकी वजह है उनकी पर्सनल लाइफ। सोमवार को उनके एक्स बॉयफ्रेंड आदर जैन का रोका हो गया जिसके बाद उनका क्रिप्टिक पोस्ट काफी वायरल हो गया है।

Edited By : Himanshu Soni | Updated: Nov 24, 2024 12:16
Share :
Tara Sutaria Cryptic Post
Tara Sutaria Cryptic Post

Tara Sutaria Cryptic Post on Ex Boyfriend Aadar Jain Roka: बॉलीवुड एक्ट्रेस तारा सुतारिया इस समय सुर्खियों में आ गई हैं और इस बार उनकी चर्चाओं में आने की वजह उनकी पर्सनल लाइफ है। एक्ट्रेस का क्रिप्टिक इंस्टाग्राम पोस्ट को लेकर खूब चर्चे हो रहे हैं। तारा के इस पोस्ट को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं कि वो अपने एक्स-बॉयफ्रेंड आदर जैन और अपनी बेस्ट फ्रेंड पर निशाना साध रही हैं। क्या है पूरा मामला, चलिए आपको बताते हैं।

बेस्ट फ्रेंड का एक्स बॉयफ्रेंड संग रोका

तारा के एक्स-बॉयफ्रेंड और रीमा जैन के लाडले आदर जैन ने हाल ही में अपनी गर्लफ्रेंड अलेखा आडवाणी से सगाई की है। ये सगाई मुंबई में एक भव्य समारोह में हुई, जिसमें बॉलीवुड के कई बड़े सितारे मौजूद थे। इस दौरान करीना-करिश्मा कपूर समेत पूरा कपूर खानदान भी नए जोड़े को अपना आशीर्वाद देने पहुंचा था। दरअसल अलेखा आडवाणी से पहले आदर तारा को ही डेट कर रहे थे और दिलचस्प बात ये है कि अलेखा तारा की बेस्ट फ्रेंड थीं। लेकिन बावजूद इसके अलेखा और आदर ने डेट करना शुरू कर दिया।

---विज्ञापन---

इसी बीच तारा सुतारिया की क्रिप्टिक पोस्ट ने इस सगाई के बाद सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया। तारा ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक किताब की तस्वीर शेयर की, जिसमें कर्मा के बारे में लिखा है। इस पोस्ट को लेकर तारा के फैंस अनुमान लगा रहे हैं कि ये पोस्ट आदर जैन और अलेखा की सगाई को लेकर उनकी भावनाओं का इजहार हो सकता है।

---विज्ञापन---

वायरल हुआ तारा का पोस्ट 

तारा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक किताब की तस्वीर शेयर की, जिसमें ‘कर्मा’ की दुहाई दी गई है। तारा ने लिखा, ‘अभी मेरे हाथ शोम मैक की नई किताब लगी है और इसे पढ़ने के लिए मैं बहुत एक्साइटेड हूं। आप भी इसे अमेजन से खरीद सकते हैं।’ हालांकि ये पोस्ट एक नॉर्मल किताब को पढ़ने के लिए किया गया, लेकिन तारा के फैंस इसे एक मैसेज मान रहे हैं। उनकी पोस्ट को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चाएं तेज हो गई हैं और लोग इसे तारा के आदर जैन के लिए दिया हुआ रिएक्शन मान रहे हैं।

ब्रेकअप से टूटा फैंस का दिल 

आपको बता दें तारा सुतारिया ने अपने करियर की शुरुआत करण जौहर की फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’ से की थी। इसके बाद उन्होंने अपनी एक्टिंग से दर्शकों को प्रभावित किया। हालांकि, तारा की निजी जिंदगी भी हमेशा सुर्खियों में रही। खासकर उनका रिश्ता आदर जैन के साथ चर्चा का विषय बन गया था। आदर जैन साथ तारा का नाम लंबे समय तक जुड़ा रहा था और दोनों की कैमेस्ट्री को लेकर खूब बातें होती थीं। लेकिन अचानक इस जोड़ी का ब्रेकअप हो गया जिसके बाद फैंस का दिल टूट गया।

यह भी पढ़ें: Aishwarya Rai संग डिवोर्स रूमर्स के बीच निजी जिंदगी पर बोले Abhishek Bachchan, ‘जब बुरा अपनी बुराई ना छोड़े तो…”

HISTORY

Edited By

Himanshu Soni

First published on: Nov 24, 2024 12:16 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें