---विज्ञापन---

वो ‘एक्टर’ जिसके काले होने का बना मजाक; बनना चाहता था विलेन, फिर ‘हीरो’ बनकर दी भारत की पहली 100 करोड़ वाली फिल्म

Actor who had complex over his dark skin: बॉलीवुड में अपने रंग और डस्की लुक को लेकर काफी एक्टर्स को कई कमेंट्स का सामना करना पड़ता है। हालांकि एक ऐसे एक्टर भी हैं जो अपने लुक की वजह से एक समय पर तो खुद को विलेन ही मान बैठे थे लेकिन बाद में उन्हीं की फिल्म 100 करोड़ रुपये कमाने वाली भारत की पहली फिल्म बन गई।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Jul 3, 2024 16:51
Share :
The star who had complex over his dark skin
The star who had complex over his dark skin

Actor who had complex over his dark skin: फिल्म जगत में अभिनय के साथ-साथ एक्टर्स के लुक्स और स्किन कलर भी काफी महत्व रखता है। एक अभिनेता को उसके फेस के मुताबिक ही फिल्मों में काम या कोई रोल मिलता है। काफी एक्टर्स को उनके लुक के लिए बॉलीवुड में काफी सुनना पड़ता है। काफी तो अपने एक्टर बनने का सपना भी भूल जाते हैं। लेकिन एक ऐसे एक्टर हैं जिनके रंग और लुक को लेकर काफी मजाक बनाया गया। इस हद तक उसके लुक्स पर कमेंट किया गया कि उसने विलेन बनना ही बेहतर समझा। लेकिन बाद में इसी एक्टर की फिल्म ने बॉलीवुड की पहली 100 करोड़ रुपये कमाने वाली फिल्म भी दी।

मिथुन चक्रवर्ती की कहानी

मिथुन चक्रवर्ती हमेशा से ही एक्टर बनना चाहते थे इसलिए 70 के दशक में उन्होंने फिल्म एंड टेलीवीजन इंस्टीट्यूट से ग्रेजुएशन किया। अपने स्किन कलर को लेकर मिथुन हमेशा से ही काफी घबराते थे। उन्हें लगता था कि उनके रंग की वजह से कभी उन्हें बॉलीवुड में लीड एक्टर के तौर पर काम नहीं मिलेगा। हाल ही में शबाना आजमी ने एक शो में मिथुन पर बात करते हुए कहा कि वो जब भी हमारे घर पर आते थे तो अपने लुक्स को लेकर काफी डरते थे, उन्हें लगता था कि कोई उन्हें ऐसे काम नहीं देगा। शबाना ने कहा- ‘फिर मेरी मां उन्हें बहुत कसकर गले लगाते हुए कहती थीं कि तुम इतना अच्छा डांस करते हो, चिंता मत करो’।

---विज्ञापन---

विलेन बनना चाहते थे मिथुन चक्रवर्ती

मिथुन चक्रवर्ती अपने रंग की वजह से चाहते थे कि वो एक विलेन बनें। मिथुन ने खुद एक बार स्वीकार किया था कि उन्हें अपने रंग को लेकर कंप्लेक्स था। एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि उन्हें हीरो बनने की परमिशन नहीं दी जाएगी, इसलिए वो विलेन बनने पर विचार कर रहे थे। मिथुन ने कहा था- ‘मेरी त्वचा जिस तरह की थी, मुझे इसके बारे में कंप्लेक्स था। तो मैंने सोचा कि मैं अपने रंग को बदल नहीं सकता, लेकिन मैं फिल्मों में विलेन बन सकता हूं।’

भारत की पहली 100 करोड़ कमाने वाली फिल्म

फिल्मों में अपना भाग्य आजमाने मुंबई आए मिथुन ने देखा कि यहां कला और प्रतिभा की वाकई काफी वेल्यू थी। उन्होंने साल 1976 में ‘मृगया’ से अपना डेब्यू किया और शानदार अभिनय के लिए उन्हें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार भी मिला। हालांकि उनकी सबसे बड़ी सफलता साल 1982 की ब्लॉक बस्टर फिल्म ‘डिस्को डांसर’ रही। ये फिल्म भारत में बड़ी सफलता हासिल करने में कामयाब रही और इस फिल्म ने 6 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर डाली। लेकिन सोवियत संघ में तो इस फिल्म ने सारे कमाई के रिकॉर्ड तोड़ दिए। मिथुन चक्रवर्ती की इस फिल्म ने विश्वभर में 100 करोड़ रुपये कमाए और ये पहली भारतीय फिल्म बनी जो ऐसा कर पाई।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Khatron Ke Khiladi 14: रोहित शेट्टी को मिले 6 फाइनलिस्ट! जानें लिस्ट में किस-किस का नाम शामिल?

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Jul 03, 2024 04:45 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें