---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

2 घंटे 18 मिनट की इस मूवी को देखकर ना करें टाइम बर्बाद, गानों के अलावा कुछ भी नहीं खास; Z5 पर मौजूद

Z5 Latest Romantic Movie: बॉलीवुड की रोमांटिक मूवी सिनेमाघरों में फ्लॉप होने के बाद ओटीटी पर दस्तक दे चुकी है। मूवी ओटीटी पर भी खास कमाल नहीं दिखा पा रही है। चलिए इसकी स्टोरी के बारे में जानते हैं।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Himani sharma Updated: Sep 7, 2025 11:46

Z5 Latest Romantic Movie: बॉलीवुड की कई फिल्में ऐसी हैं जो सिनेमाघरों में फ्लॉप होने के बाद ओटीटी खूब छाईं। वहीं इनमें से कुछ ऐसी भी हैं जो ओटीटी पर भी फ्लॉप साबित हुई। आज हम ऐसी ही एक मूवी की बात कर रहे हैं जो हाल ही में जी5 पर रिलीज हुई है। सिनेमाघरों में फ्लॉप होने के बाद अब ओटीटी पर भी इस फिल्म को खास रिस्पॉन्स नहीं मिल पा रहा है। जी हां हम बात कर रहे हैं विक्रांत मैसी और शनाया कपूर की लेटेस्ट रोमांटिक मूवी ‘आंखों की गुस्ताखियां’ की। चलिए मूवी की कहानी के बारे में डिटेल में जानते हैं।

यह भी पढ़ें: 12वीं फेल ने कैसे बदली Vikrant Massey की किस्मत? OTT कमबैक पर क्या बोले एक्टर?

---विज्ञापन---

मूवी की कहानी

मूवी में विक्रांत मैसी का नाम जहान और शनाया कपूर का नाम सबा होता है। मूवी की कहानी ट्रेन की जर्नी से शुरू होती है। जहां सबा और जहान की मुलाकात पहली बार होती है। जहां दोनों मसूरी जा रहे होते हैं। सबा अपनी लाइफ में एक एक्ट्रेस बनना चाहती हैं और वो फिल्मों में रोल पाने के लिए अपनी आंखों पर पट्टी बांधकर एक ब्लाइंड लड़की के किरदार में ढलने की कोशिश करती हैं। वहीं जहान रियल में ब्लाइंड होते हैं। जहान और सबा एक-दूसरे को ही देख नहीं पाते और जहान सबा को अपनी सच्चाई नहीं बताते कि वो रियल में ब्लाइंड हैं। बल्कि वो सबा की हेल्प करते हैं और उनके साथ मसूरी की ट्रिप एन्जॉय करते हैं।

लव-स्टोरी में ट्विस्ट

मसूरी में ट्रिप एन्जॉय करते हुए दोनों को एक-दूसरे से प्यार हो जाता है। वहीं कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब सबा वेलेनटाइन डे के दिन आंखों पर बंधी पट्टी के साथ जहान के साथ डांस कर रही होती हैं और वो जब जहान को देखने के लिए अपनी पट्टी खोलती हैं तो जहान सबा को छोड़कर चला जाता है। जहान के जाने से सबा पूरी तरह टूट जाती हैं और वो जिस रोल को पाने के लिए आंखों पर पट्टी बांधती हैं उस रोल के ऑडिशन में फेल हो जाती हैं। इसके बाद कहानी 3 साल बाद की दिखाई देती है। जहां एक बार फिर जहान और सबा की मुलाकात यूरोप में होती है। इस बार सबा को पता चल जाता है कि जहान एक ब्लाइंड इंसान होता है जो अपनी सच्चाई छुपाने के लिए सबा को मसूरी छोड़कर आ गया था। वहीं इस बीच कहानी में कई ट्विस्ट भी देखने को मिलते हैं। क्लाइमेक्स में क्या ट्विस्ट है इसको जानने के लिए आपको आंखों की गुस्ताखियां मूवी को जी5 पर देखना पड़ेगा।

---विज्ञापन---

कैसी है मूवी?

मूवी की कहानी तो अच्छी है लेकिन इसके कुछ सीन्स बोर भी करते हैं। वहीं विक्रांत मैसी ने ब्लाइंड इंसान की एक्टिंग काफी अच्छे से की है। शनाया कपूर ने इस मूवी से बॉलीवुड में डेब्यू किया है तो उस हिसाब से उनकी एक्टिंग कुछ खास नहीं लगी। हालांकि गाने काफी अच्छे हैं लेकिन कई बोरिंग सीन्स ने इस मूवी को डूबा दिया। संतोष सिंह की ये मूवी काफी एवरेज है। इसे आप टाइम पास के लिए एक बार देख सकते हैं। 

यह भी पढ़ें: Vikrant Massey ने फिल्मों से ब्रेक वाले पोस्ट पर तोड़ी चुप्पी, बोले- लोगों को समझ…

First published on: Sep 07, 2025 11:46 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.