हिंदी न्यूज़/एंटरटेनमेंट/'इसलिए वो इतने…', ShahRukh Khan ने 70th Filmfare Awards 2025 में किया कुछ ऐसा, फिर छा गए किंग खान
एंटरटेनमेंट
‘इसलिए वो इतने…’, ShahRukh Khan ने 70th Filmfare Awards 2025 में किया कुछ ऐसा, फिर छा गए किंग खान
70th Filmfare Awards 2025: फिल्मफेयर अवार्ड्स 2025 से शाहरुख खान का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें उन्होंने कुछ ऐसा किया कि लोगों की नजरों में किंग खान की इज्जत और भी बढ़ गई. इंटरनेट यूजर्स किंग खान की तारीफ कर रहे हैं.
70th Filmfare Awards 2025: फिल्मफेयर अवार्ड्स 2025 का आजोयन इस वक्त अहमदाबाद के ईकेए एरिना में चल रहा है. स्टार्स को उनके काम के लिए अवॉर्ड दिए जा रहे हैं. इस इवेंट में शाहरुख खान बतौर होस्ट पहुंचे हैं. अब किंग खान तो किंग खान हैं, वो हमेशा ही कुछ ऐसा करते हैं कि लोगों का दिल जीता लेते हैं. 70वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स में भी शाहरुख खान ने कुछ ऐसा ही किया और एक बार फिर से लोगों के दिलों में उनके लिए इज्जत बढ़ गई.
किंग खान ने फिर जीता लोगों का दिल
दरअसल, 70वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स में नितांशी गोयल को फिल्म 'लापता लेडीज' के लिए बेस्ट डेब्यू फीमेल का अवॉर्ड मिला है. इस दौरान जब नितांशी अपना अवॉर्ड लेने के लिए स्टेज पर जा रही थी, तो किंग खान उन्हें लेने के लिए सीढ़ियों तक आए, लेकिन नितांशी सीढ़ियां चढ़ते हुए लड़खड़ा गईं और किंग खान ने एक जेंटलमैन की तरफ नितांशी को संभाला.
https://www.instagram.com/p/DPrORD5D2hH/
नितांशी को संभालते नजर आए शाहरुख खान
शाहरुख खान का नितांशी को यूं संभालना एक बार फिर से लोगों ने दिलों को छू गया. इस दौरान का वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर सामने आया, तो वायरल हो गया और यूजर्स ने भी इस पर अपना-अपना रिएक्शन देना शुरू कर दिया. एक यूजर ने इस वीडियो को देखने के बाद कमेंट किया कि वो सच में लकी गर्ल है.
यूजर्स ने यूं किया रिएक्ट
दूसरे यूजर ने इस वीडियो को देखने के बाद कमेंट किया कि वो नर्वस थी, लेकिन एसआरके ने उन्हें संभाल लिया और वो हमेशा औरतों की इज्जत करते हैं. एक और यूजर ने कहा कि वो सच में जेंटलमैन हैं. एक और यूजर ने कहा कि और इसलिए ही वो इतने सक्सेसफुल इंसान हैं. एक अन्य ने लिखा कि किंग खान ने दिल जीत लिया. इस तरह यूजर्स ने इस वीडियो पर प्यार लुटाया है.
करण जौहर ने लगाया गले
इसके अलावा अगर इस वीडियो की बात करें तो इसमें देखा जा सकता है कि नितांशी अपना अवॉर्ड लेने के लिए स्टेज पर आ रही हैं और किंग खान उन्हें संभाल रहे हैं. इसके बाद जब नितांशी स्टेज पर अपना अवॉर्ड लेती हैं, तो शाहरुख खान उनकी ड्रेस को पीछे से ठीक भी करते हैं, जिससे उनकी फोटोज खराब ना हो. इसके बाद अक्षय कुमार नितांशी को अवॉर्ड देते हैं और करण जौहर उन्हें हग करते हैं.
70th Filmfare Awards 2025: फिल्मफेयर अवार्ड्स 2025 का आजोयन इस वक्त अहमदाबाद के ईकेए एरिना में चल रहा है. स्टार्स को उनके काम के लिए अवॉर्ड दिए जा रहे हैं. इस इवेंट में शाहरुख खान बतौर होस्ट पहुंचे हैं. अब किंग खान तो किंग खान हैं, वो हमेशा ही कुछ ऐसा करते हैं कि लोगों का दिल जीता लेते हैं. 70वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स में भी शाहरुख खान ने कुछ ऐसा ही किया और एक बार फिर से लोगों के दिलों में उनके लिए इज्जत बढ़ गई.
किंग खान ने फिर जीता लोगों का दिल
दरअसल, 70वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स में नितांशी गोयल को फिल्म ‘लापता लेडीज’ के लिए बेस्ट डेब्यू फीमेल का अवॉर्ड मिला है. इस दौरान जब नितांशी अपना अवॉर्ड लेने के लिए स्टेज पर जा रही थी, तो किंग खान उन्हें लेने के लिए सीढ़ियों तक आए, लेकिन नितांशी सीढ़ियां चढ़ते हुए लड़खड़ा गईं और किंग खान ने एक जेंटलमैन की तरफ नितांशी को संभाला.
शाहरुख खान का नितांशी को यूं संभालना एक बार फिर से लोगों ने दिलों को छू गया. इस दौरान का वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर सामने आया, तो वायरल हो गया और यूजर्स ने भी इस पर अपना-अपना रिएक्शन देना शुरू कर दिया. एक यूजर ने इस वीडियो को देखने के बाद कमेंट किया कि वो सच में लकी गर्ल है.
---विज्ञापन---
यूजर्स ने यूं किया रिएक्ट
दूसरे यूजर ने इस वीडियो को देखने के बाद कमेंट किया कि वो नर्वस थी, लेकिन एसआरके ने उन्हें संभाल लिया और वो हमेशा औरतों की इज्जत करते हैं. एक और यूजर ने कहा कि वो सच में जेंटलमैन हैं. एक और यूजर ने कहा कि और इसलिए ही वो इतने सक्सेसफुल इंसान हैं. एक अन्य ने लिखा कि किंग खान ने दिल जीत लिया. इस तरह यूजर्स ने इस वीडियो पर प्यार लुटाया है.
करण जौहर ने लगाया गले
इसके अलावा अगर इस वीडियो की बात करें तो इसमें देखा जा सकता है कि नितांशी अपना अवॉर्ड लेने के लिए स्टेज पर आ रही हैं और किंग खान उन्हें संभाल रहे हैं. इसके बाद जब नितांशी स्टेज पर अपना अवॉर्ड लेती हैं, तो शाहरुख खान उनकी ड्रेस को पीछे से ठीक भी करते हैं, जिससे उनकी फोटोज खराब ना हो. इसके बाद अक्षय कुमार नितांशी को अवॉर्ड देते हैं और करण जौहर उन्हें हग करते हैं.