120 Bahadur vs Mastiii 4 BOX Office Collection Day 4: इस हफ्ते सिनेमाघरों में दो फिल्मों को रिलीज किया गया था. 21 नवंबर, 2025 को ‘120 बहादुर’ और ‘मस्ती 4’ को थिएटर्स में रिलीज किया गया था. दोनों ही फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर पहले वीकेंड ठीक-ठाक परफॉर्म किया लेकिन, वीकडेज की शुरुआत होते ही इनका दम निकलता दिख रहा है. पहले सोमवार को दोनों ही फिल्मों का स्टारडम काम नहीं आ पाया और ये औंधे मुंह गिर गई हैं. ऐसे में चलिए बताते हैं ‘120 बहादुर’ और ‘मस्ती 4’ ने मंडे को कितनी कमाई की है.
‘120 बहादुर’ और ‘मस्ती 4’ ने बॉक्स ऑफिस पर धीमी शुरुआत की थी लेकिन, वीकेंड तक आते-आते इनकी कमाई में लगातार उछाल दर्ज की गई. रविवार तक फरहान अख्तर की देशभक्ति से ओत-प्रोत फिल्म ने 10.10 करोड़ का बिजनेस कर लिया था. वहीं, कॉमेडी फिल्म ‘मस्ती 4’ ने 8 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी. ऐसे में अब इनकी पहले सोमवार की कमाई भी सामने आ गई है. दोनों ही फिल्में वीकडेज की शुरुआत होते ही औंधे मुंह गिरी हैं.
यह भी पढ़ें: ‘फिजा अब सूनी हो गई…’,धर्मेंद्र की मौत से टूटे अमिताभ बच्चन, रात ढाई बजे किया इमोशनल पोस्ट
मंडे टेस्ट में पास हुई या फेल?
सैकनिल्क के अनुसार, ‘120 बहादुर’ ने पहले सोमवार को खास परफॉर्म नहीं किया. फिल्म की कमाई धड़ाम से नीचे गिरी है. चौथे दिन फिल्म ने 1.40 करोड़ का बिजनेस किया, जो कि ‘मस्ती 4’ से भी कम बताया जा रहा है. अगर फरहान अख्तर की फिल्म की बाकी दिनों की कमाई की बात की जाए तो इसने पहले दिन 2.25 करोड़, दूसरे दिन 3.85 करोड़ और तीसरे दिन 4 करोड़ का कलेक्शन किया था, जिसके बाद अब इसकी कुल कमाई 11.50 करोड़ तक पहुंच गई है.
वहीं, अगर ‘मस्ती 4’ की कमाई के बारे में बात की जाए तो सैकनिल्क के अनुसार, रितेश देशमुख, विवेक ओबेरॉय और आफताब शिवदासानी स्टारर कॉमेडी फिल्म ने सोमवार को 1.50 करोड़ का बिजनेस किया, जो कि ‘120 बहादर’ से ज्यादा है. लेकिन, कुल कमाई के मामले में ये फिल्म अभी भी फरहान की मूवी से पीछे है. इसने पहले दिन 2.75 करोड़, दूसरे दिन 2.75 करोड़ और तीसरे दिन 3 करोड़ की कमाई की थी, जिसके बाद अब इसकी कुल कमाई 10 करोड़ तक पहुंच गई है. दोनों फिल्मों की कमाई में अब इस गिरावट को देखते हुए कह पाना मुश्किल होगा कि फिल्म बजट के जितनी भी कमाई कर पाएगी. हालांकि, अब ये तो आने वाले दिनों में ही पता चल पाएगा.
यह भी पढ़ें: ‘उनकी लिगेसी परमानेंट है’, प्रियंका चोपड़ा धर्मेंद्र को दी श्रद्धांजलि, ही-मैन की मौत से सदमे में इंडस्ट्री
100 करोड़ का आंकड़ा पार कर पाएगा ‘दे दे प्यार दे 2’?
बहरहाल, अगर फिल्म ‘दे दे प्यार दे 2’ की कमाई के बारे में बात की जाए तो 11वें दिन यानी कि दूसरे सोमवार को इस फिल्म का भी दबदबा कम होता दिखा. जहां ये लगातार ‘120 बहादुर’ और ‘मस्ती 4’ को टक्कर दे रही थी वहीं, अब अजय देवगन की फिल्म कमाई के मामले में उन्हीं की कतार में आकर खड़ी हो गई है. सैकनिल्क के अनुसार, इसने दूसरे सोमवार को 1.50 करोड़ का बिजनेस किया है, जिसके बाद इसकी कुल कमाई 63.20 करोड़ तक पहुंच गई है. ऐसे में अब देखना होगा कि ये फिल्म 100 करोड़ की कमाई पार कर पाती है या नहीं. क्योंकि पहले इसकी कमाई की रफ्तार देखकर माना जा रहा था कि फिल्म सेंचुरी लगा सकती है लेकिन, दूसरे सोमवार की कमाई देखने के बाद अब कुछ भी कह पाना मुश्किल होगा.
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19: टिकट टू फिनाले टास्क के दावेदार बने ये कंटेस्टेंट्स, एक नाम करेगा हैरान










