---विज्ञापन---

बिजनेस

Budget 2026 के द‍िन घटेगा या बढ़ेगा शेयर बाजार? जानें कैसा रहा है अब तक स्‍टॉक मार्केट का र‍िएक्‍शन

यूनियन बजट 2026 की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, शेयर बाजार में हलचल तेज हो गई है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी 2026 को बजट पेश करेंगी. खास बात यह है कि इस साल 1 फरवरी को रविवार होने के बावजूद शेयर बाजार (NSE और BSE) ट्रेडिंग के लिए खुले रहेंगे.

Author Written By: Vandana Bharti Updated: Jan 23, 2026 16:20
बजट के द‍िन शेयर बाजार का र‍िएक्‍शन

Budget 2026 share bazar: इस बार बजट 1 फरवरी 2026 को पेश हो रहा है, जो रव‍िवार का द‍िन है. वैसे तो रव‍िवार के द‍िन शेयर बाजार बंद रहता है, लेक‍िन बजट के कारण शेयर बाजार खुला रहेगा. प‍िछले कुछ सालों में बजट के द‍िन शेयर बाजार का र‍िएक्‍शन म‍िलाजुला रहा है. साल 2021 में बजट पेश होने के बाद शेयर बाजार में जोरदार उछाल देखने को म‍िला, वहीं 2024 में बजट के बाद स्‍टॉक मार्केट का मूड बिगाड़ा द‍िखा और -0.20% की ग‍िरावट पर बंद हुआ. आइये देखते हैं क‍ि बजट के दिन बाजार का मूड कैसा रह सकता है और प‍िछले 5 साल में कैसा रहा है.

Budget 2026: मिडिल क्लास और टैक्सपेयर्स के लिए खुशखबरी, इस बार होंगे कई बड़े बदलाव! जानें

---विज्ञापन---

Budget 2026: कैसा रहेगा बाजार का मूड?

बाजार के जानकारों और ब्रोकरेज फर्म्स (जैसे मॉर्गन स्टैनली और एक्सिस सिक्योरिटीज) के अनुसार, इस साल बजट का फोकस रक्षा और राजकोषीय घोटे पर रहेगा. सरकार रक्षा क्षेत्र के कैपेक्स में 12-15% की बढ़ोतरी कर सकती है. दूसरी ओर सरकार का लक्ष्य घाटे को जीडीपी के 4.2% तक लाने का हो सकता है, जिससे बाजार में स्थिरता आएगी. मिडिल क्लास के लिए इनकम टैक्स में संभावित बदलावों से खपत आधारित शेयरों (FMCG और ऑटो) में तेजी आ सकती है.

Budget 2026: 20% तक बढ़ सकता है इस बार रक्षा बजट, हो सकती हैं नई घोषणाएं

---विज्ञापन---

बजट से ठीक पहले (जनवरी के आखिरी हफ्ते में) बाजार में 1400 अंकों की भारी गिरावट देखी गई है, जिससे निफ्टी 25000 के अहम सपोर्ट लेवल के पास ट्रेड कर रहा है. ऐसे में बजट के दिन एक ‘टेक्निकल पुलबैक’ (बढ़त) की उम्मीद जताई जा रही है.

Rail Budget 2026: भारत का पहला रेल बजट कब और किसने पेश किया? जानें 1947 के बजट की पूरी कहानी

प‍िछले 5 साल में कैसा रहा है परफॉर्मेंस
बजट के दिन बाजार का रिएक्शन मिला-जुला रहा है. पिछले कुछ वर्षों के आंकड़ों पर नजर डालें:

  • 2021: +5.0% (बड़ी बढ़त) – कोविड के बाद बेहतरीन राहत पैकेज की घोषणा.
  • 2022: +1.36% (तेजी) – कैपेक्स और डिजिटल एसेट्स पर फोकस
  • 2023: +0.27% (फ्लैट) – भारी उतार-चढ़ाव के बाद मामूली बढ़त
  • 2024 (Interim): -0.20% (गिरावट) – कोई बड़ी घोषणा नहीं होने से मुनाफावसूली
  • 2025: 0.5% – 1% (उतार-चढ़ाव) – फिस्कल डेफिसिट कम करने पर जोर

Explainer: पहली बार कब पेश हुआ था Budget, क‍ितनी म‍िली थी टैक्‍स छूट; 90% लोगों को नहीं पता

किन सेक्टर्स पर रहेगी नजर? (Top Sectors to Watch)
बजट के दिन इन 5 सेक्टर्स के शेयरों में भारी एक्शन दिख सकता है:

  • रेलवे: वंदे भारत और अमृत भारत स्टेशन योजना के लिए फंड
  • डिफेंस: आत्मनिर्भर भारत के तहत नए ऑर्डर की उम्मीद
  • हाउसिंग: अफोर्डेबल हाउसिंग (PMAY) के लिए टैक्स छूट
  • पावर & ग्रीन एनर्जी: ग्रीन हाइड्रोजन और रिन्यूएबल एनर्जी पर जोर
  • बैंकिंग: राजकोषीय अनुशासन से पीएसयू बैंकों को राहत

First published on: Jan 23, 2026 04:20 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.