Stock Market Opening: अंतर्राष्ट्रीय और अमेरिकी बाजार से मिल रहे नरमी संकेतों के बीच भारतीय शेयर बाजार में आज लगातार तीसरे दिन तेजी के साथ कारोबार की शुरुआत हुई है। इस कारोबारी हफ्ते के तीसरे दिन बुधवार को भारतीय घरेलू शेयर बाजार (Share Market) में तेजी से कारोबार की शुरुआत हुई है। सेंसक्स और निफ्टी दोनों में तेजी देखी जा रही है। शेयर बाजार में कारोबार की शुरुआत हरे निशान पर हुई। सेंसेक्स तेजी के साथ 61918 और निफ्टी भी 18308 के लेवल पर खुला।
भारतीय शेयर बाजार में आज तेजी का रुख है। इस कारोबारी हफ्ते तीसरे दिन आज बुधवार (10 May 2023) को भारतीय शेयर बाजार में कारोबार की शुरुआत तेजी के साथ हुई है। बीएसई (BSE) का 30 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) करीब 157 अंकों की तेजी के साथ 61,918 के स्तर पर है, जबकि एनएसई (NSE) का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी (Nifty) करीब 42 अंकों से ज्यादा उछाल के साथ 18,308 के स्तर पर खुला।
हालांकि तेज शुरुआत के बाद बाजार लड़खड़ाता हुआ दिख रहा है। सेंसेक्स (Sensex) 141 अंक टूटकर 61619 पर आ गया है जबकि, निफ्टी (Nifty)39 अंक नीचे 18226 के स्तर पर है।
इससे पहले पिछले कारोबारी दिन मंगलवार (9 May) को शेयर बाजार लगभग सपाट स्तर पर बंद हुआ। सेंसेक्स करीब 3 अंक गिरकर 61,761 और निफ्टी 1.5 अंक चढ़ कर 18,266 के स्तर पर बंद हुआ था।
जबकि, निफ्टी 50 अंकों की तेजी के साथ 18316 पर ट्रेड कर रहा था। वहीं, अडानी ग्रुप की कंपनियों के शेयरों में मिलाजुला रुख देखने को मिल रहा है। अडानी पावर, अडानी ग्रीन, अडानी पोर्ट और अडानी ट्रांसमिशन जहां लाल निशान पर थे वहीं, अडानी टोटल गैस ,अंबुजा सीमेंट, एनडीटीवी, एसीसी, अडानी एंटरप्राइजेज, और अडानी विल्मर हरे निशान पर कारोबार कर रहे थे।
आज के चढ़ने-गिरने वाले शेयर्स
- आज के चढ़ने वाले शेयर्स की बात करें तो अडानी टोटल गैस, अंबुजा सीमेंट, एनडीटीवी, एसीसी, अडानी एंटरप्राइजेज, और अडानी विल्मर समेत कई कंपनियों के स्टॉक्स में तेजी देखी जा रही है।
- वहीं गिरने वाले शेयर्स पर नजर डालें तो अडानी पावर, अडानी ग्रीन, अडानी पोर्ट और अडानी ट्रांसमिशन समेत कई कंपनियों के शेयर्स में गिरावट देखी जा रही है।
पिछले दिनों बाजार का ये रहा था हाल
मंगलवार (9 May 2023) को सेंसेक्स 3 अंकों की नरमी के साथ 61761 और निफ्टी 1.5 अंकों की तेजी के साथ 18266 अंक के स्तर पर बंद हुआ।
सोमवार (8 May 2023) को सेंसेक्स 710 अंक की उछाल के साथ 61764 और निफ्टी 195 अंकों की तेजी के साथ 18264 अंक के स्तर पर बंद हुआ।
और पढ़िए – बिजनेस से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें