---विज्ञापन---

बिजनेस

पोस्‍ट ऑफ‍िस की ये स्‍कीम 5 साल में बना देगी मालामाल, स‍िर्फ ब्‍याज से करा देगी 12.3 लाख रुपये की कमाई

सीन‍ियर स‍िट‍िजन सेव‍िंग स्‍कीम (SCSS) खासतौर से बुजुर्गों के लिए डिजाइन की गई है. इस योजना में वरिष्ठ नागरिकों को 8.2% का ब्याज दिया जा रहा है. अगर आप अपनी पेंशन की पूंजी किसी सुरक्षित निवेश योजना में निवेश करना चाहते हैं, तो इस योजना के जरिए आप 5 साल में ₹12.3 लाख का गारंटीड ब्याज कमा सकते हैं.

Author Written By: Vandana Bharti Author Published By : Vandana Bharti Updated: Oct 10, 2025 08:35

Senior Citizen Savings Scheme: रिटायरमेंट के बाद जब आय का कोई नियमित स्रोत नहीं होता, तो जीवन भर की बचत ही सबसे बड़ा सहारा होती है. हर बुजुर्ग चाहता है कि उसकी मेहनत की कमाई सुरक्षित रहे और उस पर उसे पर्याप्त रिटर्न मिले ताकि वह अपना बुढ़ापा आराम से बिता सके. अगर आप भी सुरक्षित और गारंटीड रिटर्न वाले ऐसे इंवेस्‍टमेंट ऑप्‍शन की तलाश कर रहे हैं, तो पोस्ट ऑफिस की एक स्कीम आपके लिए सुपरहिट साबित हो सकती है.

पोस्‍ट की ये कौन सी स्‍कीम है ?

---विज्ञापन---

इस योजना का नाम वरिष्ठ नागरिक बचत योजना (SCSS) है. ये खासतौर से बुजुर्गों के लिए बनाई गई है. इसमें न केवल आपको बैंक FD से ज्‍यादा ब्याज मिलता है, बल्कि आपका पैसा भी 100% सुरक्षित रहता है. आइये आपको बताते हैं क‍ि वरिष्ठ नागरिक इस योजना से 5 साल में सिर्फ ब्याज से 12,30,000 रुपये की बड़ी रकम कैसे कमा सकते हैं.

IRCTC दे रहा खास ऑफर, अब EMI पर करें 7 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन, जानें बुकिंग डिटेल्स

---विज्ञापन---

सीन‍ियर स‍िट‍िजन सेव‍िंग स्‍कीम (SCSS) क्या है?

SCSS (Senior Citizen Savings Scheme) भारत सरकार ने शुरू की है. ये एक छोटी बचत योजना है, जिसे खासतौर से 60 साल से अधिक उम्र के नागरिकों के लिए डिजाइन किया गया है. यह एक जमा योजना है जिसमें आप 5 साल के लिए एकमुश्त राशि जमा करते हैं और सरकार आपको हर तीन महीने में इस पर गारंटीकृत ब्याज देती है.

क‍ितनी है ब्याज दर

अभी वर्तमान में इस स्‍कीम में 8.2% प्रति वर्ष का शानदार ब्याज मिल रहा है. ये तमाम बैंकों की एफडी से कहीं ज्‍यादा है.

PM Kisan 21st Installment: इन क‍िसान के खाते में नहीं आएंगे 2000 रुपये

न्‍यूनतम और अध‍िकतम क‍ितना पैसा जमा कर सकते हैं ?

आप इस स्‍कीम में 1000 रुपये से न‍िवेश शुरू कर सकते हैं और अधिकतम 30,00,000 रुपये तक इंवेस्‍ट कर सकते हैं.

12.30 लाख रुपये का ब्याज कैसे पाएं?

इस योजना का सबसे बड़ा आकर्षण इसका उच्च ब्याज रिटर्न है. आइए इसे एक आसान तरीके से समझते हैं.

PPF में सालान 1.5 लाख रुपये से अध‍िक न‍िवेश करना पड़ सकता है महंगा! जानें

अगर कोई सीन‍िय स‍िट‍िजन इस योजना में अधिकतम सीमा यानी 30,00,000 रुपये का निवेश करता है, तो ब्याज दर 8.2% प्रति वर्ष के ह‍िसाब से वार्षिक ब्याज 2,46,000 रुपये आएगा. यानी 30,00,000 का 8.2% = 2,46,000.

5 साल में ये 12,30,000 (2,46,000 x 5 = 12,30,000) हो जाएगा. बता दें क‍ि पोस्‍ट ऑफ‍िस के इस स्‍कीम में हर तीन महीने में ब्‍याज का भुगतान होता है. यानी हर तीन महीने में 61,500 रुपये की राशि आपके खाते में जमा की जाएगी, जो 5 साल में 12,30,000 रुपये हो जाएगी.

इस तरह मैच्‍योर‍िटी पर आपको 5 साल के बाद 42,30,000 रुपये (30 लाख प्‍लस कुल ब्‍याज 12.30 लाख रुपये) मिलेंगे.

इस योजना में कौन निवेश कर सकता है?

कोई भी व्यक्ति जिसकी उम्र 60 साल या उससे अधिक हो, इसमें निवेश कर सकता है. वहीं, स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति (VRS) लेने वाले सिविल क्षेत्र के सरकारी कर्मचारियों और रक्षा सेवा से सेवानिवृत्त होने वालों को कुछ शर्तों के साथ आयु सीमा में छूट दी जाती है.

टैक्‍स छूट के क्‍या न‍ियम हैं

SCSS में निवेश करने पर आयकर अधिनियम की धारा 80C के तहत 1.5 लाख रुपये तक की कर छूट का लाभ मिलता है. ध्यान रहे कि इस योजना से प्राप्त ब्याज कर योग्य है. अगर किसी वित्तीय वर्ष में ब्याज राशि 1,00,000 रुपये से अधिक है, तो TDS काटा जाता है.

First published on: Oct 10, 2025 08:34 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.