---विज्ञापन---

High Return: LIC की इस पॉलिसी में रोजाना 71 रुपये निवेश करें, मैच्योरिटी पर पाएं 48.5 लाख रुपये, जानिए- कैसे मिलेगी इतनी अच्छी रिटर्न

High Return: भविष्य के लिए निवेश करना हमेशा एक अच्छा विचार होता है और भारतीय नागरिकों के पास चुनने के लिए निवेश विकल्पों की एक अच्छी खासी लिस्ट है। बीमा में निवेश करना अपने और अपने परिवार के भविष्य को सुरक्षित करने के जोखिम-मुक्त तरीकों में से एक है। भारतीयों को एलआईसी से बीमा लेना […]

Edited By : Nitin Arora | Updated: Feb 1, 2024 19:06
Share :
LIC Scheme for women, LIC Aadhaar Shila plan

High Return: भविष्य के लिए निवेश करना हमेशा एक अच्छा विचार होता है और भारतीय नागरिकों के पास चुनने के लिए निवेश विकल्पों की एक अच्छी खासी लिस्ट है। बीमा में निवेश करना अपने और अपने परिवार के भविष्य को सुरक्षित करने के जोखिम-मुक्त तरीकों में से एक है। भारतीयों को एलआईसी से बीमा लेना पसंद है और इससे चुनने के लिए कई अलग-अलग एलआईसी नीतियां हैं। इसलिए अगर आप बिना किसी टेंशन या जोखिम के निवेश करना चाहते हैं तो एलआईसी का यह प्लान आपके लिए बेस्ट रहेगा। इस योजना में आपको प्रतिदिन केवल 71 रुपये का निवेश करना होगा और आपको 48 लाख रुपये तक मिलेंगे।

LIC Plan number 914

भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) निवेशकों के लिए कई तरह की योजनाएं चला रहा है, जिसमें निवेशकों को बंपर मुनाफा मिलता है। एलआईसी में लोग आसानी से निवेश कर सकते हैं क्योंकि यह एक सरकारी कंपनी है जो दशकों से चल रही है। यहां जानिए एलआईसी के प्लान नंबर 914 के बारे में, जो कई मायनों में बेहद खास साबित होता है। आप इस पॉलिसी से भारी मुनाफा कमा सकते हैं।

---विज्ञापन---

और पढ़िए –Super FD Plan: सिर्फ 44 महीने की FD पर मिल रहा है 8.1% ब्याज, जल्दी चेक करें नए रेट

पात्रता मापदंड

  • पॉलिसी लेने के लिए व्यक्ति की उम्र 8 साल से 55 साल के बीच होनी चाहिए।
  • योजना का लाभ लेने के लिए आपको कम से कम 12 साल और अधिकतम 35 साल की अवधि लेनी होगी।
  • आपको 1 लाख रुपये की सम एश्योर्ड अमाउंट (बीमा राशि) रखनी होगी।

71 रुपये प्रति दिन निवेश कर 48.5 लाख रुपये कैसे पाएं?

उदाहरण के लिए, यदि आप 18 वर्ष की आयु में LIC योजना संख्या 914 में प्रति दिन 71 रुपये का निवेश करना चुनते हैं, तो आपको 10 लाख रुपये का बीमा मिलेगा। प्रति दिन 71 रुपये का निवेश करके, आप सालाना 2130 रुपये और 25,962 रुपये का मासिक प्रीमियम जमा करेंगे। इस योजना का कार्यकाल 35 वर्ष है। पॉलिसी टर्म पूरा करने के बाद, रिटर्न राशि के रूप में किसी को 48 लाख 40 हजार रुपये मिलेंगे।

---विज्ञापन---

और पढ़िए –FD Credit Card: एफडी पर मिल रहा है क्रेडिट कार्ड, इस बड़े बैंक ने जारी किया ऑफर, ऐसे आसानी से करें अप्लाई

और पढ़िए – बिजनेस से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ  पढ़ें

(tropicanabakery.com)

HISTORY

Written By

Nitin Arora

Edited By

rahul solanki

First published on: Jan 23, 2023 04:51 PM
संबंधित खबरें