---विज्ञापन---

Gold Silver Price Today: 4,000 रुपये सस्ता होने के बाद फिर महंगा हुआ सोना-चांदी! जानें गोल्ड-सिल्वर के लेटेस्ट रेट

Gold Silver Price Today 18 November 2024: 4,000 रुपये सस्ता होने के बाद फिर से सोना महंगा हो गया है। आइए जानते हैं 18 नवंबर सोमवार को सोना और चांदी की कीमत क्या है?

Edited By : Simran Singh | Updated: Nov 18, 2024 15:42
Share :
Gold Silver Price Today 18 November 2024
सोना चांदी की कीमत

Gold Silver Price Today 18 November 2024: पिछले सप्ताह सोने और चांदी की कीमत में करीब 4000 रुपये कटौती देखने को मिली थी, लेकिन आज यानी 18 नवंबर सोमवार को सोने की कीमत में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। पहले सप्ताह सोने और चांदी की कीमत बढ़ गए हैं। मार्केट के ओपन होने पर ही गोल्ड-सिल्वर के रेट बढ़ गए थे। वहीं, बंद होने के साथ भी सोने-चांदी की कीमत में बढ़ोतरी देखी गई है। आइए गोल्ड-सिल्वर के लेटेस्ट रेट जानते हैं।

महंगा हुआ सोना

आज 18 नवंबर, सोमवार को सोने की कीमत में बढ़ोतरी देखी गई है। 24 कैरेट सोने की कीमत 75,650 रुपये की जगह 76,310 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई है। इसकी कीमत में 660 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। 22 कैरेट सोने की कीमत 69,350 रुपये की जगह 69,450 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई है। इसकी कीमत में 600 रुपये बढ़ गए हैं। चांदी की कीमत 89,500 रुपये प्रति किलोग्राम के साथ स्थिर है।

---विज्ञापन---

महानगरों में प्रति 10 ग्राम सोने की कीमत

  1. दिल्ली में 22 कैरेट सोने का रेट 69500 रुपये और 24 कैरेट सोने का रेट 76460 रुपये है।
  2. मुंबई में 22 कैरेट सोने का रेट 69950 रुपये और 24 कैरेट सोने का रेट 76310 रुपये है।
  3. कोलकाता में 22 कैरेट का रेट 69950 रुपये और 24 कैरेट सोने का रेट 76310 रुपये है।
  4. चेन्नई में 22 कैरेट सोने का रेट 69950 रुपये और 24 कैरेट सोने का रेट 76310 रुपये है।

अन्य शहरों में प्रति 10 ग्राम सोने की कीमत

शहर 22K सोने का रेट 24K सोने का रेट
बैंगलोर 69950 76310
हैदराबाद 69950 76310
केरल 69950 76310
पुणे 69950 76310
वडोदरा 70000 76360
अहमदाबाद 70000 76360
जयपुर 70100 76460
लखनऊ 70100 76460
पटना 70000 76360
चंडीगढ़ 70100 76460
गुरुग्राम 70100 76460
नोएडा 70100 76460
गाजियाबाद 70100 76460

ये भी पढ़ें- इन 5 Tricks से बिना चार्ज के भी घंटों चलेगा स्मार्टफोन!

महानगरों में प्रति किलोग्राम चांदी की कीमत

  1. दिल्ली में चांदी का रेट 89500 रुपये है।
  2. मुंबई में चांदी का रेट 89500 रुपये है।
  3. कोलकाता में चांदी का रेट 89500 रुपये है।
  4. चेन्नई में चांदी का रेट 99000 रुपये है।

अन्य शहरों में प्रति किलोग्राम चांदी की कीमत

शहर चांदी का रेट
बैंगलोर 89500
हैदराबाद 99000
केरल 99000
पुणे 89500
वडोदरा 89500
अहमदाबाद 89500
जयपुर 89500
लखनऊ 89500
पटना 89500
चंडीगढ़ 89500
गुरुग्राम 89500
नोएडा 89500
गाजियाबाद 89500

ये भी पढ़ें- WhatsApp पर शादी कार्ड भेजकर किया जा रहा है स्कैम! आप भी न करें ये 3 गलतियां

---विज्ञापन---

नोट- ऊपर बताए गए सोने और चांदी के रेट में कोई टैक्स जोड़ा नहीं गया है। कीमत में बदलाव मेकिंग चार्ज, जीएसटी और अन्य चार्ज के कारण हो सकता है। 

HISTORY

Written By

Simran Singh

First published on: Nov 18, 2024 03:42 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें