TrendingAllu ArjunInd Vs AusIPL 2025year ender 2024Maha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025bigg boss 18

---विज्ञापन---

Gold Price Update : फिर महंगा हुआ सोना, मुश्किल में खरीददार

Gold Price Update: अगर आप भी शादियों के सीजन सोना और चांदी खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आपके लिए जरूरी खबर है। फिलहाल सोना ऑलटाइम हाई से करीब 60  रुपये प्रति 10 ग्राम तो चांदी 5100 रुपये प्रति किलो सस्ता खरीद सकते हैं। फिलहाल सोना अभी सोना 61,500 रुपये प्रति 10 ग्राम के […]

Gold Price Update
Gold Price Update: अगर आप भी शादियों के सीजन सोना और चांदी खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आपके लिए जरूरी खबर है। फिलहाल सोना ऑलटाइम हाई से करीब 60  रुपये प्रति 10 ग्राम तो चांदी 5100 रुपये प्रति किलो सस्ता खरीद सकते हैं। फिलहाल सोना अभी सोना 61,500 रुपये प्रति 10 ग्राम के करीब और चांदी 74800 रुपये प्रति किलो के मनोवैज्ञानिक स्तर के नीचे बिक रही है।
गुरुवार को सोने को सोना 90 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से महंगा होकर 61585 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ।  इससे पहले बुधवार को सोना (Gold Price Update) सोना 38 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से सस्ता होकर 61495 रुपये के स्तर पर बंद हुआ था।
गुरुवार को सोने के उलट  चांदी की कीमत में गिरावट दर्ज की गई। गुरुवार को चांदी 1466 रुपये की गिरावट के साथ 74795 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई। जबकि बुधवार को चांदी 134 नरमी के साथ 76261 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी।

14 से 24 कैरेट सोना का ताजा भाव

इसके बाद 24 कैरेट वाला सोना 90 रुपया महंगा होकर 61585 रुपये, 23 कैरेट वाला सोना 90 रुपया महंगा होकर 61339 रुपये, 22 कैरेट वाला सोना 82 रुपया महंगा होकर 56411 रुपये, 18 कैरेट वाला सोना 67 रुपया महंगा होकर 46188 रुपये और 14 कैरेट वाला सोना 53 रुपया महंगा होकर 36027 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर कारोबार कर रहा है। आपको बता दें कि एमसीएक्स और अंतरराष्ट्रीय बाजार के सोना और चांदी के रेट बिना टैक्स के होते हैं, इसलिए देश के बाजारों के रेट से में अंतर दिखता है।

ऑलटाइम हाई से सोना 60 रुपये तो चांदी 5100 रुपये सस्ती

इसके बाद सोना अपने ऑलटाइम हाई से 61 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता बिक रहा है। आपको बता दें कि इससे पहले सोना ने 4 मई 2023 में अपना ऑलटाइम हाई बनाया था। उस दिन सोना 61646 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर पर था। वहीं चांदी अभी भी अपने उच्चतम स्तर से करीब 5185 रुपये प्रति किलो की दर से सस्ता मिल रहा था। चांदी ने अपना अबतक का उच्चतम स्तर 79980 रुपये प्रति किलो है। और पढ़िए – Petrol Diesel Price: अपडेट हुए पेट्रोल-डीजल के दाम, जानिए क्या आपके शहर में बदले दाम…

मिस कॉल देकर ऐसे जानें सोने का लेटेस्ट प्राइस

22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड जूलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं। कुछ ही देर में एसएमएस (SMS) के जरिए रेट्स मिल जाएंगे। इसके साथ ही लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए www.ibja.co या ibjarates.com पर देख सकते हैं।

ऐसे जानें सोने की शुद्धता

अगर आप अब सोने की शुद्धता जांचना चाहते हैं तो इसके लिए सरकार की ओर से एक एप बनाया गया है। बीआईएस केयर ऐप से ग्राहक सोने की शुद्धता की जांच कर सकते हैं। इस ऐप के जरिए आप न सिर्फ सोने की शुद्धता की जांच कर सकते हैं, बल्कि इससे जुड़ी कोई शिकायत भी कर सकते हैं। और पढ़िएबिजनेस से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.