नई दिल्ली: फोर्ब्स ने 2022 एशिया की पावर बिजनेसवुमन सूची जारी की है जिसमें तीन भारतीय महिलाओं को स्थान मिला है, जो भारत की बढ़ती शक्ति को लिंग-समान आर्थिक शक्ति के रूप में दर्शाती है। रिपोर्ट एक ऐसे समय पर आई है जब अर्थव्यवस्थाएं महामारी के संकट के बाद ठीक हो रही हैं। इस सूची में उन 20 महिलाओं को स्थान दिया गया है, जो अलग-अलग रणनीतियों के साथ आती हैं, जिन्होंने नए सामान्य की अनिश्चितता के बावजूद अपने व्यवसायों को ऊपर उठाने में मदद की।
Ghazal Alagh
Alagh की कंपनी व्यक्तिगत देखभाल ब्रांड मामाअर्थ, द डर्मा कंपनी, एक्वालोगिका और आयुगा को कवर करती है। वे जनवरी की शुरुआत में यूनिकॉर्न बन गई उन्होंने 2016 में अपने पति, वरुण, जो कंपनी के सीईओ हैं, के साथ गुड़गांव स्थित कंपनी की स्थापना की। होनासा कंज्यूमर उनकी कंपनी का नाम है।
Soma Mondal
सूची में एक अन्य भारतीय दावेदार 59 वर्षीय महिला सोमा मंडल हैं। वह स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड की चेयरपर्सन हैं। वह स्टेट रन-स्टील ऑथरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड की अध्यक्षता करने वाली पहली महिला हैं(SAIL)।
Namita Thapar
Emcure Pharma की कार्यकारी निदेशक नमिता थापर भी सूची में शामिल हैं। वह बिजनेस लीडर, एंटरप्रेन्योरशिप कोचम रियलिटी शो जज और लेखक हैं। वह 61 अरब रुपये की पुणे स्थित कंपनी के भारत के कारोबार को देखती हैं, जिसे उसके पिता सतीश मेहता ने चार दशक पहले स्थापित किया था।
अभी पढ़ें – Archean Chemical IPO Opens Today: आज खुलने जा रहे नए आईपीओ में करना चाहिए निवेश? जानें- सबकुछ
वहीं, इनके अलावा लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया से तीन, चीन से एक, थाईलैंड से दो, सिंगापुर से दो, जापान से दो, दक्षिण कोरिया से दो, इंडोनेशिया से तीन महिलाएं शामिल हैं।
अभी पढ़ें – बिजनेस से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें