दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) की 'जन साधारण आवास योजना-2025' (Phase-III) ने वाकई रियल एस्टेट बाजार में हलचल मचा दी है. बुकिंग शुरू होने के पहले ही दिन यानी 15 जनवरी 2026 को सभी 679 फ्लैट्स हाथों-हाथ बिक गए. डीडीए ने इस चरण में कुल 679 फ्लैट्स ऑफर किए थे, जो दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में स्थित थे.
Cashless Tolls: अब सभी टोल प्लाजा पर लागू होंगे ये नए नियम, चेक करें
कहां बिके कितने फ्लैट
नरेला (Narela): सबसे ज्यादा डिमांड यहीं रही. सेक्टर A1-A4 में 496 और सेक्टर G-7/G-8 में 130 फ्लैट्स बिके.
रोहिणी (Rohini): यहां के 50 फ्लैट्स कुछ ही समय में बुक हो गए.
नसीरपुर (Nasirpur): यहाँ केवल 3 फ्लैट्स थे, जो तुरंत बिक गए.
Gold Silver Price: चांदी ने रचा इतिहास, पहली बार कीमत पहुंची 3 लाख रुपये के पार; सोने के भाव में भी उछाल
इतनी जल्दी क्यों बिके ये फ्लैट्स?
इन फ्लैट्स की शुरुआती कीमत 9.18 लाख रुपये (15% डिस्काउंट के साथ) थी, जो दिल्ली जैसे शहर में बेहद किफायती मानी जा रही है. बुकिंग 'फर्स्ट कम, फर्स्ट सर्व' के आधार पर थी, इसलिए लोगों में होड़ मच गई. ये सभी फ्लैट्स पूरी तरह बनकर तैयार हैं, जिससे खरीदारों को पजेशन के लिए लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा.
अपनी करेंसी लॉन्च कर सकते हैं BRICS, क्या डॉलर हो जाएगा कमजोर?
अब क्या होगा?
भारी मांग को देखते हुए डीडीए ने एक और बड़ा फैसला लिया है. इसमें 691 नए फ्लैट्स की घोषणा हुई है. जो लोग इस बार चूक गए, उनके लिए डीडीए ने इसी योजना के तहत नरेला में 691 और अतिरिक्त EWS फ्लैट्स जोड़ने का फैसला किया है. इन नए फ्लैट्स की बुकिंग 27 जनवरी 2026 को दोपहर 12:00 बजे से शुरू होगी.
डीडीए की अन्य चालू स्कीमें (जनवरी 2026):
अगर आप घर ढूंढ रहे हैं, तो इन पर भी नजर रख सकते हैं.
प्रीमियम हाउसिंग स्कीम 2026: पॉश इलाकों (जैसे द्वारका, जसोला) के लिए ई-ऑक्शन.
कड़कड़डूमा हाउसिंग स्कीम: इसके 2BHK फ्लैट्स के लिए बुकिंग 23 जनवरी 2026 (बसंत पंचमी) से शुरू होगी.
कर्मयोगी आवास योजना: यह मुख्य रूप से सरकारी कर्मचारियों के लिए है.
दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) की ‘जन साधारण आवास योजना-2025’ (Phase-III) ने वाकई रियल एस्टेट बाजार में हलचल मचा दी है. बुकिंग शुरू होने के पहले ही दिन यानी 15 जनवरी 2026 को सभी 679 फ्लैट्स हाथों-हाथ बिक गए. डीडीए ने इस चरण में कुल 679 फ्लैट्स ऑफर किए थे, जो दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में स्थित थे.
Cashless Tolls: अब सभी टोल प्लाजा पर लागू होंगे ये नए नियम, चेक करें
कहां बिके कितने फ्लैट
नरेला (Narela): सबसे ज्यादा डिमांड यहीं रही. सेक्टर A1-A4 में 496 और सेक्टर G-7/G-8 में 130 फ्लैट्स बिके.
रोहिणी (Rohini): यहां के 50 फ्लैट्स कुछ ही समय में बुक हो गए.
नसीरपुर (Nasirpur): यहाँ केवल 3 फ्लैट्स थे, जो तुरंत बिक गए.
Gold Silver Price: चांदी ने रचा इतिहास, पहली बार कीमत पहुंची 3 लाख रुपये के पार; सोने के भाव में भी उछाल
इतनी जल्दी क्यों बिके ये फ्लैट्स?
इन फ्लैट्स की शुरुआती कीमत 9.18 लाख रुपये (15% डिस्काउंट के साथ) थी, जो दिल्ली जैसे शहर में बेहद किफायती मानी जा रही है. बुकिंग ‘फर्स्ट कम, फर्स्ट सर्व’ के आधार पर थी, इसलिए लोगों में होड़ मच गई. ये सभी फ्लैट्स पूरी तरह बनकर तैयार हैं, जिससे खरीदारों को पजेशन के लिए लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा.
अपनी करेंसी लॉन्च कर सकते हैं BRICS, क्या डॉलर हो जाएगा कमजोर?
अब क्या होगा?
भारी मांग को देखते हुए डीडीए ने एक और बड़ा फैसला लिया है. इसमें 691 नए फ्लैट्स की घोषणा हुई है. जो लोग इस बार चूक गए, उनके लिए डीडीए ने इसी योजना के तहत नरेला में 691 और अतिरिक्त EWS फ्लैट्स जोड़ने का फैसला किया है. इन नए फ्लैट्स की बुकिंग 27 जनवरी 2026 को दोपहर 12:00 बजे से शुरू होगी.
डीडीए की अन्य चालू स्कीमें (जनवरी 2026):
अगर आप घर ढूंढ रहे हैं, तो इन पर भी नजर रख सकते हैं.
प्रीमियम हाउसिंग स्कीम 2026: पॉश इलाकों (जैसे द्वारका, जसोला) के लिए ई-ऑक्शन.
कड़कड़डूमा हाउसिंग स्कीम: इसके 2BHK फ्लैट्स के लिए बुकिंग 23 जनवरी 2026 (बसंत पंचमी) से शुरू होगी.
कर्मयोगी आवास योजना: यह मुख्य रूप से सरकारी कर्मचारियों के लिए है.