TrendingRepublic DayGold Silver PriceDonald Trump

---विज्ञापन---

Bank 5 day working: बैंक कर्मचारियों को जल्द मिल सकती हैं 2 साप्ताहिक छुट्टियां, जानें कब होगा ऐलान?

Bank 5 day working: भारत में बैंक सप्ताह में केवल पांच दिन ही खुले रहेंगे, दो दिन की साप्ताहिक छुट्टी प्रस्तावित है, इस पर फैसला 28 जुलाई को किया जाएगा। एक रिपोर्ट के मुताबिक, इंडियन बैंकिंग एसोसिएशन (IBA) अगले हफ्ते शुक्रवार को यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस (UFBU) के साथ बैठक में यह फैसला ले […]

Bank 5 day working: भारत में बैंक सप्ताह में केवल पांच दिन ही खुले रहेंगे, दो दिन की साप्ताहिक छुट्टी प्रस्तावित है, इस पर फैसला 28 जुलाई को किया जाएगा। एक रिपोर्ट के मुताबिक, इंडियन बैंकिंग एसोसिएशन (IBA) अगले हफ्ते शुक्रवार को यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस (UFBU) के साथ बैठक में यह फैसला ले सकता है। यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस ने 19 जुलाई को कहा कि उन्होंने पिछली चर्चा में पांच बैंकिंग दिवस शुरू करने का मुद्दा उठाया था। जानकारी दी गई, 'आईबीए ने बताया कि यह मुद्दा विभिन्न हितधारकों के सक्रिय विचाराधीन है और इस पर कार्रवाई की जा रही है। हमने आईबीए से इसमें तेजी लाने को कहा ताकि बिना किसी देरी के प्रति सप्ताह पांच बैंकिंग दिन शुरू किए जा सकें।'   और पढ़िए – प्रदर्शन का आनोखा तरीका टमाटर के लिए लोन लेने बैंक पहुंच यूथ कांग्रेस के सदस्य   CNBC की एक रिपोर्ट के अनुसार, दोनों संगठन 28 जुलाई की बैठक के दौरान पांच दिवसीय कार्य सप्ताह, वेतन वृद्धि और सेवानिवृत्त लोगों के लिए समूह चिकित्सा बीमा पॉलिसियों की आवश्यकता पर चर्चा करने के लिए तैयार हैं।

हालिया स्थिति कैसी है?

अब बैंक महीने में दो शनिवार को खुले रहते हैं- भारत में पहले और तीसरे शनिवार को बैंक खुले रहते हैं। UBFU ने मांग की है कि बैंकों के लिए कार्य दिवस सप्ताह में केवल पांच दिन ही रहें। कर्मचारियों को 2 दिन का साप्ताहिक अवकाश मिले। सरकार द्वारा भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) में पांच कार्य दिवसों का नियम लागू करने के बाद पांच दिवसीय कार्य सप्ताह की आवश्यकता सुर्खियों में आई।


Topics:

---विज्ञापन---