---विज्ञापन---

बिजनेस

लोन लेने वालों के लिए बुरी खबर! SBI ने उधार दरों में की इतनी बढ़ोतरी की, जानिए- नई दरें

Bad news for borrowers: भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने अपनी 1-वर्ष की सीमांत लागत-आधारित ऋण दर (MCLR) को 10 आधार अंकों (BPS) तक बढ़ा दिया है। नई दर अब 8.4 प्रतिशत है। एमसीएलआर वह न्यूनतम ब्याज दर है जिस पर कोई बैंक, कुछ अपवादों को छोड़कर, ऋण नहीं देगा। ग्राहकों को पता होना चाहिए कि […]

Author Edited By : Nitin Arora Updated: Jan 14, 2023 22:18
SBI SCO Recruitment 2023:
SBI SCO Recruitment 2023:

Bad news for borrowers: भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने अपनी 1-वर्ष की सीमांत लागत-आधारित ऋण दर (MCLR) को 10 आधार अंकों (BPS) तक बढ़ा दिया है। नई दर अब 8.4 प्रतिशत है। एमसीएलआर वह न्यूनतम ब्याज दर है जिस पर कोई बैंक, कुछ अपवादों को छोड़कर, ऋण नहीं देगा। ग्राहकों को पता होना चाहिए कि एमसीएलआर में बढ़ोतरी के कारण उनका कर्ज और ईएमआई महंगी हो जाएगी।

लेकिन ध्यान रखें कि एमसीएलआर में वृद्धि केवल फ्लोटिंग ब्याज दर को प्रभावित करती है; निश्चित ब्याज दर पर इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ता है। यदि भारतीय रिजर्व बैंक रेपो दर बढ़ाता है तो बैंक अपने ग्राहकों पर लागत को पारित करने के लिए अपनी उधार दरों या एमसीएलआर में वृद्धि करते हैं।

---विज्ञापन---

और पढ़िए –Profitable Scheme: अब बच्चे भी बड़े होने तक कमा लेंगे 8 लाख! LIC की आधारशिला पॉलिसी ने खड़े किए मजे

बैंक ने दिसंबर 2022 में पहले ही एमसीएलआर बढ़ा दिया था। उस समय उसने छह महीने और एक साल की अवधि के लिए एमसीएलआर को 8.05 फीसदी से बढ़ाकर 8.30 फीसदी कर दिया था। दो साल के लिए एमसीएलआर 8.25 फीसदी से बढ़कर 8.50 फीसदी और तीन साल के लिए 8.35 फीसदी से बढ़कर 8.60 फीसदी हो गया।

---विज्ञापन---

और पढ़िए – बिजनेस से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ  पढ़ें

First published on: Jan 14, 2023 07:54 PM

संबंधित खबरें