---विज्ञापन---

बाढ़ में भी सरपट दौड़ती नजर आई Toyota की ये कार, तगड़े फीचर्स, जानें कीमत

Toyota के इस पिकअप ट्रक में तेज रफ्तार के लिए 6-स्पीड ट्रांसमिशन मिलता है। कंपनी का दावा है कि ये 185 kmph की टॉप स्पीड देता है। इसमें क्रूज कंट्रोल और 8 इंच का टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है।

Edited By : Amit Kasana | Jul 28, 2024 08:00
Share :
Toyota Hilux
Toyota Hilux

Toyota Hilux viral video: मॉनसून सीजन में अक्सर आपने बारिश के जमा पानी में फंसी गाड़ियों के वीडियो देखें होंगे। बारिश में हाई एंड बिग साइज SUV ज्यादा कामयाब रहती हैं। इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है, जिसमें एक कार किसी पहाड़ी पर बाढ़ के पानी में सरपट दौड़ी नजर आ रही है। दरअसल, ये कार Toyota Hilux पिकअप ट्रक है। ये ट्रक हाई एंड लुक और बड़े टायर साइज में आती हैं। बाजार में ये Isuzu V-Cross से कम्पीट करती हैं। आइए आपको इन दोनों के फीचर्स और कीमत के बारे में बताते हैं।

Toyota Hilux का इंजन पावर और डायमेंशन

वायरल वीडियो में पानी के तेज बहाव में भी सरपट दौड़ती नजर आ रही है। Toyota Hilux में हाई परफॉमेंस के लिए 2.8 लीटर का धाकड़ डीजल इंजन दिया गया है। हाई पिकअप के लिए यह कार सड़क पर 201 bhp की पावर और 420 Nm का पीक टार्क जनरेट करती है। कार के साइज की बात करें तो ये 5325 mm लंबी है, इसमें 1855 mm की चौड़ाई और 1815 mm की हाइट मिलती है।

---विज्ञापन---

 

Toyota Hilux का स्पेसिफिकेशन

Toyota Hilux में दो वेरिएंट और एलईडी हेडलाइट और टेललाइट दी गई हैं। इसमें क्रूज कंट्रोल और 8 इंच का टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है।इस कार में तेज रफ्तार के लिए 6-स्पीड ट्रांसमिशन मिलता है। कंपनी का दावा है कि ये 185 kmph की टॉप स्पीड देती है। इसमें मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों गियरबॉक्स आता है।

 

Toyota Hilux 

Car Specifications

Price
Rs. 38.19 Lakh onwards
Engine 2755 cc
Safety
3 Star (Euro NCAP)
Fuel Type Diesel
Transmission
Manual & Automatic
Seating Capacity 5 Seater

 

Toyota Hilux में 4X4 ड्राइव ऑप्शन 

Toyota Hilux 4X4 व्हीकल है, बता दें 4X4 में कार के चारों पहियों में एक साथ पावर जाती है, जिससे ये टूटी सड़कों, कच्चे रास्तों और पानी में हाई पावर जनरेट करता है। इसका बेस मॉडल 35.25 लाख रुपये ऑन रोड पर मिल रहा है। इसमें दो वेरिएंट आते हैं, ये कार ऑटो एसी, टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और एलईडी हेडलाइट के साथ आती है।

Toyota Hilux में आते हैं ये फीचर्स

  • इसमें बड़ी टेललाइट दी गई हैं।
  • टोयोटा इसमें पांच कलर ऑप्शन और कूल्ड ग्लोवबॉक्स का फीचर देती है।
  • कार में 8 इंच का टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है।
  • कार में 18 इंच के अलॉय व्हील मिलते हैं।

Toyota Hilux बाजार में Isuzu V-Cross से कम्पीट करती है।

 

Isuzu V-Cross Car 
Specifications
Price
Rs. 26.51 Lakh onwards
Engine 1898 cc
Safety
5 Star (ASEAN NCAP)
Fuel Type Diesel
Transmission
Manual & Automatic
Seating Capacity 5 Seater

 

Isuzu V-Cross की कीमत और इंजन पावर 

Isuzu V-Cross की बात करें तो ये धाकड़ कार 1898 cc के डीजन इंजन के साथ आती है। इसमें 2 व्हील और 4 व्हील दोनों ड्राइव ऑप्शन अवेलेबल हैं। Isuzu में 4 व्हील ड्राइव आता है, ये कार मैनुअल और ऑटोमेटिक दोनों ट्रांसमिशन के साथ आती है। इसका धाकड़ कार में 160.92 Bhp की पावर और 360Nm का टॉर्क मिलता है। इसमें रिवर्स पार्किंग सेंसर, टच स्क्रीन इंपोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले का फीचर मिलता है। यह शुरुआती कीमत 24.78 लाख रुपये ऑन रोड प्राइस पर ऑफर की जा रही है। इसमें हाई स्पीड के लिए 6 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है।

ये भी पढ़ें: Tata की नई SUV कार, Audi जैसे लग्जरी फीचर्स, Maruti जितनी है कीमत, जानें माइलेज

ये भी पढ़ें: Bajaj की Pulsar और Dominar की रेस से खुली इस बाइक की पोल, देखें कौन सी जीती?

ये भी पढ़ें: 79950 रुपये कीमत, 60 की माइलेज, मिडिल क्लास के लिए बेस्ट है ये बाइक

ये भी पढ़ें:  49 Kmpl की माइलेज, 92000 कीमत, इस नए स्कूटर में यंगस्टर्स के लिए अट्रैक्टिव कलर

HISTORY

Edited By

Amit Kasana

First published on: Jul 28, 2024 08:00 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें