Terra Motors ने भारत अपना नया इलेक्ट्रिक ऑटो पेश किया है। इस नए मॉडल का नाम क्योरो प्लस (Kyoro+)रखा गया है। कंपनी के मुताबिक नया मॉडल भारत में उसके प्रोडक्ट पोर्टफोलियो आगे बढ़ाने में मदद करेगा। नया इलेक्ट्रिक 3-व्हीलर कई एडवांस्ड फीचर्स से लैस है। कंपनी ने नए KYORO+ को भारत के हिसाब से डिजाइन किया है। यह बेहद किफायती भी साबित होने वाला है। खास बात ये है कि यह ऑटो पूरी तरह से लोड होने पर भी 22% ऊंचाई तक चढ़ाई चढ़ सकता है। इसमें और क्या खास देखने को मिलेगा ? आइये जानते है…
फुल चार्ज में 200 किलोमीटर की रेंज
नए क्योरो प्लस को खास भारतीय सड़कों के हिसाब से डिजाइन किया गया है। यह हर मौसम में बेहतर प्रदर्शन करने का दम रखता है। एक बार फुल चार्ज करने पर यह ऑटो 200 किलोमीटर तक की रेंज ऑफर कर सकता है। इसकी टॉप स्पीड 55km है। सिर्फ 3 घंटे 15 मिनट में 0 से 80% तक चार्ज हो जाती है। टेरा मोटर्स हर महीने इस वाहन की 5,000 यूनिट्स बनाना चाहती है। ग्राहकों को बेहतर सुविधा देने के लिए कंपनी ने 2025 तक पूरे देश में 100 डीलरशिप खोलने की योजना बनाई है। इतना ही नहीं कंपनी अपने इलेक्ट्रिक 3-व्हीलर पर फाइनेंस की भी सुविधा ऑफर करेगी, और इसके लिए टेरा फाइनैंस नाम से एक अलग कंपनी भी बनाई है।
फीचर्स की लम्बीलिस्ट
नए क्योरो प्लस इलेक्ट्रिक 3-व्हीलर में फीचर्स की कोई कमी नहीं है। ग्राहकों की जरूरत को ध्यान में रखते हुए से आरामदायक बनाया गया है। Kyoro+ मॉडल अब कंपनी के मौजूदा Y4A, Rizin और Pace सीरीज में शामिल हो गया है। सिर्फ 5.6 सेकंड में इसकी स्पीड इसकी स्पीड 0 से 28 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच जाती है। पूरी तरह भरा होने पर बिना किसी परेशानी के यह 22% ऊंचाई की चढ़ाई पार कर सकता है। शहर में डेली यूज के लिए यह स्कूटर एक बेहतर ऑप्शन बन सकता है। सामान रखने के लिए एक बड़ा स्पेस है। इसके अलावा इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, LED लाइट्स, इंटेलिजेंट सेफ्टी अलार्म सिस्टम और हाइड्रोलिक सेंट्रल ब्रेकिंग सिस्टम जैसे फीचर्स मिलते हैं।टेरा क्योरो प्लस को 3.66 लाख रुपये (एक्स-शोरूम प्राइस) में लॉन्च किया गया है। नया मॉडल भारत की क्लीन मोबिलिटी में अपना योगदान देगा।