Tata Nexon: टाटा मोटर्स ने अपनी सबसे अधिक बिकने वाली एसयूवी Nexon का इलेक्ट्रिक में नया Dark Edition लॉन्च किया है। नए फीचर्स के साथ यह कार अब 6 अलग-अलग भाषाओं में हिंदी, बंगाली, मराठी, तमिल, तेलुगु और इंग्लिश में कमांड लेने मे सक्षम है।
DC फास्ट चार्जर से 56 मिनट में चार्ज होगी
नए वर्जन में EV के ट्राई-एरो पैटर्न और AC वेंट्स के चारों ओर ब्लू हाइलाइट्स द्वारा एक ऑल-ब्लैक इंटीरियर दिया गया है। सीट्स,और हेड रेस्ट्रेंट पर ड्यूल कलर देखने को मिलेगा। यह कार एक बार फुल चार्ज होने पर 453 Km तक चलेगी। यह कार DC फास्ट चार्जर से 56 मिनट में 0 से 80% तक चार्ज हो जाता है। इसमें सनरूफ, AQI डिस्प्ले वाला एयर प्यूरिफायर, क्रूज़ कंट्रोल, वायरलेस स्मार्टफोन चार्जर, कूल्ड ग्लोव बॉक्स जैसे फीचर्स हैं।
कार में 40.5kWh की क्षमता का बैटरी पैक दिया गया है
Dark Edition XZ+ 19.04 लाख रुपये एक्स शोरुम में बाजार में उपलब्ध है। इसमें 10.25 इंच का ट्चस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम, वॉयस असिस्टेंट, रिवर्स कैमरा, स्पेशल ईवी डिस्प्ले थीम, वायरलेस कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स दिए गए है। कार में 40.5kWh की क्षमता का बैटरी पैक दिया गया है। जो 143 hp की पावर और 250 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 3 ड्राइविंग मोड्स सिटी, इको और स्पोर्ट मिलते हैं। यह 3.3 kW चार्जर से 15 घंटे में 10 से 100% और 7.2 kW चार्जर से 6.5 घंटे में फुल चार्ज होती है। कार में 7-इंच मल्टी इंफॉर्मेशन डिस्प्ले (MID), ABS ब्रेकिंग सिस्टम है।