---विज्ञापन---

ऑटो

6 लाख की SUV पर 1.25 लाख का डिस्काउंट! 24 km का देती है माइलेज, ऑफर कुछ ही समय के लिए

Magnite Discount: निसान मैग्नाइट की कीमत 6.14 लाख रुपये से शुरू होती है और इस महीने इस गाड़ी को खरीदने पर आप पूरे 1.25 लाख रुपये तक की छूट का फायदा उठा सकते हैं। हाल ही में कंपनी ने इस गाड़ी को CNG में वर्जन में उतारा है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Bani Kalra Updated: Jun 11, 2025 13:11

Nissan Magnite Discount: कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में निसान मैग्नाइट खूब पसंद की जा रही है। हाल ही में कंपनी ने इस गाड़ी को CNG में वर्जन में उतारा है। हाल ही में कंपनी ने इस बात की भी घोषणा की है वो भारत छोड़कर कहीं नहीं जा रही है। ऐसे में ग्राहकों को अब चिंता करने की जरूरत नहीं है। इस महीने अगर आप मैग्नाइट खरीदने की सोच रहे हैं तो यह मौका आपके लिए काफी अच्छा है। इस गाड़ी पर आप पूरे 1.25 लाख रुपये तक की छूट का फायदा उठा सकते हैं।

Magnite पर 1.25 लाख का डिस्काउंट

---विज्ञापन---

जून महीने में निसान अपनी मैग्नाइट के 2024 मॉडल पर भारी डिस्काउंट ऑफ़र कर रही है। कंपनी पुराने स्टॉक को क्लियर कर रही है, और इसलिए इस पर 1.25 लाख रुपये का डिस्काउंट दे रही है। जबकि साल 2025 के मॉडल पर 1 लाख रुपये से कम की बचत की जा सकती है। ऑफर में फ्री एक्सेसरीज के अलावा कैश डिस्काउंट , एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी शामिल हैं।

मैग्नाइट 2024 मॉडल के विसिया और विसिया+ वेरिएंट पर आपको कोई भी डिस्काउंट नहीं मिलेगा, जबकि 2025 निर्मित इन वेरिएंट पर 55,000 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसके अलावा 2024 मॉडल पर वेरिएंट के आधार पर 25,000 से लेकर 1.25 लाख रुपये तक का बड़ा डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है।

---विज्ञापन---

इंजन, पावर और कीमत  

निसान मैग्नाइट में 1.0-लीटर पेट्रोल और 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन के ऑप्शन मिलते हैं। लेकिन दोनों इंजन  5-स्पीड मैनुअल, 5-स्पीड AMT और CVT गियरबॉक्स से लैस हैं। आप अपनी जरूरत के हिसाब से इनका चुनाव कर सकते हैं।

यह कार एक लीटर में 17.9km से 19.9 km का माइलेज ऑफर करती है, ऐसा कंपनी का दावा है। अगर बात कीमत की करें तो मैग्नाइट की एक्स-शोरूम कीमत 6.14 लाख रुपये से शुरू होती है, लेकिन इसका टॉप मॉडल 11.76 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। अब ऐसे में यह थोड़ी महंगी साबित होती है। निसान मैग्नाइट का सीधा मुकाबला हुंडई एक्सटर और टाटा पंच से है।

निसान मैग्नाइट अब CNG में भी उपलब्ध

हाल ही में निसान ने मैग्नाइट जा CNG रेट्रोफिट किट मॉडल बाजार में उतारा है लेकिन यह फैक्ट्री फिटेड CNG किट नहीं है, इसे अलग से लगवाना पड़ता है। इस किट के लिए आपको 74,999 रुपये अलग से देंगे होंगे।  जिसके बाद इसकी कीमत 6.89 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो जाती है। एक किलो CNG में यह कार 24 km/kg का माइलेज ऑफर करती है। डेली यूज़ के लिए यह बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकती है।

यह भी पढ़ें: Tata Punch की जगह जमकर बिकी ये SUV, बन गई देश की NO.1 कार

First published on: Jun 11, 2025 10:23 AM

संबंधित खबरें