---विज्ञापन---

आ गई MG की नई हाई क्लास कार, Tata Curvv को देगी टक्कर, कीमत भी बहुत कम, जानें शानदार फीचर्स

MG की नई कार में 360 डिग्री कैमरा, रिवर्स पार्किंग सेंसर और 6 स्पीड साउंड सिस्टम दिया गया है। ये कार 16 इंच के अलॉय व्हील और 460 km तक की ड्राइविंग रेंज देगी।

Edited By : Amit Kasana | Updated: Aug 14, 2024 15:45
Share :
MG Windsor EV, MG Windsor EV features, MG Windsor EV mileage, Tata Curvv
2024 MG Windsor EV

MG Windsor EV launch 11 september details in hindi: एमजी मोटर्स अपनी कारों में हाई क्लास फीचर्स और सॉलिड बिल्ड क्वालिटी के लिए जाना जाता है। इसी कड़ी में कंपनी 11 सितंबर को अपनी नई कार लेकर आने वाली है। ये कंपनी की Crossover EV कार है, जो रियर सीट पर जबरदस्त कम्फर्ट और धाकड़ लुक्स के साथ आएगी। दरअसल, हम बात कर रहे हैं MG Windsor की। ये पूरी तरह EV कार है, जो इंटरनेशनल मार्केट में पहले से मौजूद है। अब कंपनी इसे इंडिया में लॉन्च करने जा रही है, कंपनी के अनुसार ये कार Comet EV से एक कदम आगे और ZS EV से निचला मॉडल होंगी।

कार में 37.9kWh और 50.6kWh दो बैटरी पैक मिलेंगे 

2024 MG Windsor EV की लंबाई 4295 mm की है, ये कार चौड़ाई में 1850mm और इसकी हाइट 1652mm की है। कार में 2700 mm का व्हीलबेस दिया गया है, जिससे ये कम जगहों से आसानी से निकल जाती है। व्हीलबेस कार के प्लेटफॉर्म में आगे से रियर तक की दूरी को कहते हैं। ये स्मार्ट कार 37.9kWh और 50.6kWh दो बैटरी पैक के साथ ऑफर की जा सकती है। फिलहाल कंपनी ने इसकी डिलीवरी डेट का खुलासा नहीं किया है। बताया जा रहा है कि ये सिंगल चार्ज पर लगभग 460 km तक की ड्राइविंग रेंज देगी।

---विज्ञापन---

 

ये भी पढ़ें: Maruti Suzuki की पहली मेक-इन-इंडिया SUV अब दौड़ेगी जापान में, गुजरात से भेजीं 1600 गाड़ियां

---विज्ञापन---

 

 

कार में 15.6 इंच का टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा

एमजी की ये नई कार फास्ट चार्जर को सपोर्ट करेगी, फास्ट चार्जर से ये कार 30 मिनट में करीब 80% तक चार्ज हो जाएगी। वहीं, सामान्य चार्जर से ये कार लगभग 6.5 घंटे में फुल चार्ज होगी। इस कार में 15.6 इंच का बड़ा टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा, जो इसे हाई क्लास इंटीरियर लुक देगा। इसमें 16 इंच के अलॉय व्हील और इलेक्ट्रिक सनरूफ जैसे एडवांस फीचर्स मिल सकते हैं। इस कार में यंगस्टर्स के लिए 12 कलर ऑप्शन और 16 इंच के अलॉय व्हील दिए जाएंगे। कार में रियर सीट पर चाइल्ड एंकरेज और ऑटो एसी का फीचर मिलेगा। कार में क्रूज कंट्रोल और डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले दिया गया है।

 

 

ये भी पढ़ें: लॉन्च से ठीक पहले Mahindra Thar Roxx की कीमत हुई लीक, आज उठेगा पर्दा

2024 MG Windsor EV में मिलेंगे ये एडवांस फीचर्स

2024 MG Windsor EV में 360 डिग्री कैमरा, रिवर्स पार्किंग सेंसर और 6 स्पीड साउंड सिस्टम दिया गया है। ये कार एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS)और छह एयरबैग की सेफ्टी के साथ आएगी। ADAS से कार के किसी व्यक्ति या वाहन के ज्यादा नजदीक आने और हादसा होने का खतरा होने पर अलर्ट जारी होता है। फिलहाल कंपनी ने अपनी इस कार की कीमतों का खुलासा नहीं किया है। अनुमान जताया जा रहा है कि ये कार शुरुआती कीमत 13 लाख रुपये से लेकर 17 लाख रुपये एक्स शोरूम तक ऑफर की जा सकती है। बाजार में ये धांसू कार Tata Nexon EV, Mahindra XUV400 और नई Tata Curvv EV से मुकाबला करेगी।

Curvv में 45kWh और 55kWh दो बैटरी पैक

Tata Curvv की बात करें तो ये कार शुरुआती कीमत 17.49 लाख रुपये एक्स शोरूम में ऑफर की जा रही है। कार में कंपनी 45kWh और 55kWh दो बैटरी का ऑप्शन दे रही है। इसमें 12.3 इंच का फ्री-फ्लोटिंग इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। कार में 6 एयरबैग और एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए जा रहे हैं।

 

कार में 500 लीटर का बड़ा बूट स्पेस दिया गया है।

टाटा की कार एक बार फुल चार्ज होने पर करीब 585 km तक की ड्राइविंग रेंज देगी। इसमें 18 इंच के बड़े अलॉय व्हील और ऑटो एसी का फीचर मिलता है। ये दमदार कार महज 8 सेकंड में 0 से 100kmph तक की स्पीड पकड़ लेती है। कार में सीट बेल्ट रिमाइंडर, हाई स्पीड अलर्ट, डिस्क ब्रेक और 360 डिग्री कैमरा मिलता है। इस कार में 500 लीटर का बड़ा बूट स्पेस दिया गया है।

ये भी पढ़ें: 9 एयरबैग्स, 6 सेकंड में 100km की रफ्तार, Mercedes की इस स्पोर्ट्स कार के लोग हुए दीवाने

ये भी पढ़ें: टॉप स्पीड घटी, सस्पेंशन से आने लगी आवाज…Tata Curvv एक बार फुल चार्ज होने पर कितने KM चली? टेस्टिंग के दौरान सच्चाई आई सामने…

HISTORY

Written By

Amit Kasana

First published on: Aug 14, 2024 03:45 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें