EV Cars: MG ने अपनी सबसे छोटी ईवी कार MG Comet EV से मंगलवार को पर्दा उठा दिया। लोग बेसब्री से इसका इंतजार कर रहे थे। हालांकि कंपनी ने इसकी कीमत, यह मार्केट में ग्राहकों के लिए कब उपलब्ध होगी इस बारे में अधिक खुलासा नहीं किया है। बताया जा रहा है कि यह कंपनी की Indonesia में बिकने वाली Wuling Air EV का इंडियन वर्जन है। यह अल्ट्रा कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक कार है।
कार की लंबाई 2.9 mm और चौड़ाई 1.6 mm है
कार की लंबाई 2.9 mm और चौड़ाई 1.6 mm है। कार में दो साइड गेट और एक पीछे ही तरफ टेलगेट दिया गया है। कार में कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, डुअल-टोन इंटीरियर, वॉयस कमांड, वायरलेस एप्पल कार प्ले और एंड्रॉयड ऑटो और सनरूफ जैसे फीचर्स होंगे। कार में LED लाइटिंग और DRL होंगे।
एक बार फुल चार्ज होने पर 300 Km तक की रेज
MG Comet EV एक बार फुल चार्ज होने पर 230 Km तक चलेगी। कार में 17 kWh की बैटरी है। जो 68 Bhp की पावर जेनरेट करती है। अनुमान है कि कार शुरूआती कीमत 10 लाख रुपये से 15 लाख एक्स शोरूम तक मिलेगी। कार में 10.25 इंच का टच स्क्रीन दिया जाएगा। कार की स्टीयरिंग पर दाएं तरफ वॉयस कमांड और अन्य कंट्रोल दिए गए हैं।
अट्रैक्टिव कलर ऑप्शन
इसके फ्रंट और रियर में LED strips दिए गए हैं। इसमें छोटे पहिए, बड़ा क्वार्टर ग्लास जिससे इसकी कए distinctive boxy appearance लगती है। इसमें दो ड्युल टोन कलर ऑप्शन Apple Green with black roof, Candy White with black roof हैें। इसमें तीन मोनोटोन कलर Candy White, , Aurora Silver और tarry Black के मिलते हैं।