---विज्ञापन---

MG लेकर आ रहा नई EV कार, किफायती कीमत पर मिलेगी हाई रेंज, जानें शानदार फीचर्स

MG Cloud EV में दो बैटरी पैक ऑफर किए जाएंगे, यह कार एक बार फुल चार्ज होने पर 460 km तक चलेगी। कार में हाई पिकअप के लिए 134 hp की पावर जनरेट होगी।

Edited By : Amit Kasana | Updated: May 14, 2024 19:23
Share :
MG Cloud EV
MG Cloud EV

MG Cloud EV details in hindi: बाजार में मिड सेगमेंट इलेक्ट्रिक गाड़ियाें की डिमांड है, एमजी मोटर्स अब अपनी एंट्री लेवल ईवी कार Comet के बाद इस सेगमेंट में अपनी नई कार लेकर आने वाला है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी की इस नई कार का नाम MG Cloud EV रखा गया है। यह कार शुरुआती कीमत 20 लाख रुपये एक्स शोरूम प्राइस में ऑफर की जाएगी। कार में क्यूट हेडलाइट मिलेंगी। इसके फ्रंट में स्टाइलिश ग्रिल दी गई हैं।

कार में 2700 mm का व्हीलबेस दिया गया है

Cloud EV के साइज की बात करें तो यह लंबाई में 4.3 मीटर की होगी, जिससे मेट्रो सिटी में इसे चलाना आसान होगी। इसका व्हीलबेस 2700 mm का होगा, जिससे टूटी सड़कों और कच्चे रास्तों पर यह आसानी से निकल जाएगी। बता दें व्हीसबेस कार प्लेटफॉर्म और जमीन के बीच की दूरी को कहते हैं।

सिंगल चार्ज पर 460 km तक की ड्राइविंग रेंज

यह कार दिखने में हाई क्लास लुक देती है। इसमें 37.9kWh और 50.6kWh दो बैटरी पैक मिलेंगे। यह कार एक बार फुल चार्ज होने पर अलग-अलग बैटरी पैक पर 360 km से लेकर 460 km तक चलेगी। कार में हाई पिकअप के लिए 134 hp की पावर दी गई है।

MG Cloud EV में मिलेंगे यह धाकड़ फीचर्स

  • यह पांच सीटर कार है, इसमें ऑटो एसी का फीचर मिलेगा।
  • इसके फ्रंट और रियर में LED लाइट बार मिलेगी।
  • कार में 360 डिग्री कैमरा दिया गया है।
  • एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम मिलता है।
  • कार में टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है।

ये भी पढ़ें: Toyota की इस कार में हाई क्लास लुक, जबरदस्त इंटीरियर और 28 की माइलेज, कीमत 10 लाख से कम

ये भी पढ़ें: Hero लेकर आ रहा नया स्कूटर, 14 इंच के अलॉय, 125cc का धाकड़ इंजन और कीमत बस…

First published on: May 14, 2024 07:23 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें