TrendingValentine WeekMaha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025Ranji TrophyIND vs ENGChampions Trophy 2025

---विज्ञापन---

मिड साइज कार सेगमेंट में Maruti की यह नई कार करेगी धमाल, 15 की माइलेज और कीमत 6 लाख ..

Maruti XL5: मारुति सुजुकी स्मॉल, मिड साइज और एसयूवी में कई गाड़ियों को ऑफर करता है। अब यह सब कॉम्पैक्ट एसयूवी और फ्री स्टाइल कार सेगमेंट में भी सेंध लगाने को तैयार है। यह कारें 10 लाख से कम कीमत की होती हैं। बड़े टायर और ऊंची हाइट के साथ यह फीचर्स और लुक्स में […]

Maruti XL5
Maruti XL5: मारुति सुजुकी स्मॉल, मिड साइज और एसयूवी में कई गाड़ियों को ऑफर करता है। अब यह सब कॉम्पैक्ट एसयूवी और फ्री स्टाइल कार सेगमेंट में भी सेंध लगाने को तैयार है। यह कारें 10 लाख से कम कीमत की होती हैं। बड़े टायर और ऊंची हाइट के साथ यह फीचर्स और लुक्स में किसी बिग साइज एसयूवी को टक्कर देती हैं।

नई कार XL5 की कीमत बेहद कम

इंडियन कार मार्केट में इन दिनों कॉम्पैक्ट फैमिली कारों की काफी डिमांड है इसी गैप को फील करने के लिए मारुति अपनी नई कार XL5 को लेकर आने वाली है। खास बात यह है कि यह दावा किया जा रहा है कि यह कार सड़क पर करीब 15 kmpl की माइलेज देगी। यही नहीं अनुमान है कि यह कार शुरुआती कीमत 5 लाख रुपये एक्स शोरूम से 6.5 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलेगी। [caption id="attachment_340719" align="alignnone" ] Maruti XL5[/caption]

Maruti XL5 में जानदार 998 cc का पेट्रोल इंजन

Maruti XL5 में जानदार 998 cc का पेट्रोल इंजन मिलेगा। इसका सीएनजी वर्जन भी लॉन्च हो सकता है। यह कार मैनुअल ट्रांसमिशन में होगी। जानकारी के अनुसार इस कार में अट्रैक्टिव फ्रंट ग्रिल, बंपर और शॉर्प डिजाइन की लाइटें होंगी। यह सभी एलईडी लाइटें होंगी। अनुमान है कि यह कार साल 2025 में भारत में पेश होगी।

LED डीआरएल और LED टेल लाइट

Maruti Suzuki XL5 में कंपनी बड़े 15-इंच के अलॉय व्हील ऑफर कर सकती है। रात को अधिक रोशनी देने के लिए इसमें प्रोजेक्टर हेडलाइट मिलेंगे। इस धांसू लुक्स वाली कार में LED डीआरएल और LED टेल लाइट दिया जाएगा। मारुति की इस कार में 83 PS की पावर मिलेगी और 113 Nm का टॉर्क मिलेगा।

Maruti Suzuki XL5 में प्रीमियम इंटीरियर 

Maruti Suzuki XL5 का इंटीरियर प्रीमियम लुक में डॉर्क कलर का होगा। इसमें लग्जरी फीचर्स ऑटोमेटिड क्लाइमेट कंट्रोल, स्टार्ट-स्टॉप बटन और खराब रास्तों पर आरामदायक सफर के लिए हैवी सस्पेंशन दिया जाएगा। इस कार में 1.2-लीटर का इंजन मिलेगा।

Maruti Suzuki XL5 में मोनोटोन और डुअल टोन

Maruti Suzuki XL5 कंपनी की Maruti Ignis से एक कदम आगे होगी और यह कार Hyundai Grand i10 Nios को टक्कर देगी। कंपनी की यह Freestyle Car होगी। कार में 5-गियरबॉक्स मिलेगा। Maruti Suzuki XL5 में मोनोटोन और डुअल टोन दोनों कलर ऑप्शन मिल सकते हैं। इस कार सेफ्टी के लिए एयरबैग और एबीएस जैसे फीचर्स मिलेंगे। एबीएस से चारों पहियों को सड़क हादसे या फिर फिसलने के दौरान कंट्रोल करने में मदद मिलती है।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.