---विज्ञापन---

बच्चे बूढ़े और जवान, इंडिया में सबकी पसंद है Maruti कार

Maruti Suzuki WagonR पेट्रोल और सीएनजी दो ऑप्शन में आती है। कार में 998 cc और 1197 cc का इंजन आता है। यह पांच सीटर कार है।

Edited By : Amit Kasana | Updated: Nov 29, 2023 15:31
Share :
Maruti Suzuki WagonR Maruti car everyone favorite in India know details
File photo

Maruti Suzuki WagonR: कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी अलग-अलग सेगमेंट हैचबैक, एसयूवी और सेड़ान में अपनी डैशिंग गाड़ियां ऑफर करती है। मारुति इंडिया में हाई सेल कार निर्माता कंपनी है। आंकड़ों पर गौर करें तो अक्टूबर 2023 में कंपनी की सबसे ज्यादा Maruti Suzuki WagonR के कुल 22080 यूनिट्स की सेल हुई। जबकि साल 2022 अक्टूबर में यह संख्या 17945 थी। आइए आपको इस खबर में बीते अक्टूबर में मारुति कारों की सेल्स और उनकी कीमत और फीचर्स के बारे में बताते हैं।

नीचे दी वीडियो पर क्लिक कर देखें नई Maruti Suzuki Swift 

---विज्ञापन---

Swift के 20598 यूनिट्स की सेल

बीते अक्टूबर में बिक्री में दूसरे नंबर पर Maruti Suzuki Swift के 20598 यूनिट्स की सेल हुई। इसके बाद तीसरे नंबर पर Maruti Suzuki Baleno के कुल 16594 यूनिट्स और फिर Maruti Suzuki Brezza के कुल 16050 यूनिट्स और पांचवें नंबर पर Maruti Suzuki Dzire के कुल 14699 यूनिट्स की सेल हुई है। यहां आपको बता दें कि हाल ही में मारुति सुजुकी ने 1 जनवरी 2024 से अपनी कारों की कीमतों में इजाफा करने का ऐलान किया है। इसके अलावा कंपनी Swift का नया अपडेट मॉडल लेकर आने वाली है।

---विज्ञापन---

Maruti Wagon R

यह कार पेट्रोल और सीएनजी दो ऑप्शन में आती है। कार में 998 cc और 1197 cc का इंजन आता है। यह पांच सीटर कार है, जिसमें मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन मिलते हैं। कार का टॉप मॉडल 7.42 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलता है। कार में 11 वेरिएंट 9 कलर मिलते हैं। कार में अलग-अलग वेरिएंट में 23.56 से लेकर 25.19 kmpl तक की माइलेज मिलती है। Wagon R में 341 लीटर का बूट स्पेस मिलता है। यह हैचबैक कार 55.92 से लेकर 88.5 bhp तक मैक्सिमम पावर जनरेट करती है।

Maruti Swift Car

कार का बेस मॉडल 5.99 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलता है। इस पांच सीटर हैचबैक कार में मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन मिलते हैं। कार में 30.9 kmpl की हाई माइलेज मिलती है। इस कार में 1197 cc का पेट्रोल वर्जन मिलता है। यह कार सीएनजी इंजन में भी ऑफर की जा रही है। कार का टॉप मॉडल 9.03 लाख रुपये एक्स शोरूम में आता है। यह कार LXi, VXi, ZXi, और ZXi+ चार वेरिएंट में आती है।

HISTORY

Edited By

Amit Kasana

First published on: Nov 29, 2023 03:26 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें