Maruti Celerio: पेट्रोल के बढ़ते दामों के चलते लोग अब सीएनजी कारों का रूख कर रहे हैं। बाजार में मारुति की एक दमदार कार है Celerio. इस कार का सीएनजी वर्जन 35.6 km/kg की माइलेज देता है। यह कार दो ट्रांसमिशन मैनुअल और ऑटोमैटिक में आती है। कार में 7-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है।
5 सीटर हैचबैक कार
इस स्मार्ट कार में 7 कलर आते हैं। यह कंपनी की 5 सीटर हैचबैक कार है। यह कार शुरुआती कीमत 5.37 लाख रुपये एक्स शोरूम में आती है। कार में 998 cc का दमदार इंजन मिलता है। कार में अधिक सामान लेकर सफर कर सकते हैं, इसमें 313 लीटर का बूट स्पेस मिलता है। कार में पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप बटन है। कार में मैनुअल एसी मिलता है।
Maruti Celerio
सेफ्टी के लिए दो एयरबैग
कार का टॉप वेरिएंट 7.14 लाख रुपये एक्स शोरूम में आता है। यह कार पेट्रोल पर 26.68 kmpl की माइलेज देती है। बाइक में अलग-अलग वेरिएंट में 55.92 से 65.71 Bhp तक की पावर मिलती है। कार में सेफ्टी के लिए दो एयरबैग मिलते हैं। कार में 5 स्पीड गियरबॉक्स मिलता है। इस न्यू जनरेशन कार में कीलेस एंट्री मिलती है।
डुअल फ्रंट एयरबैग
Maruti Celerio सड़क पर Tata Tiago, Maruti Wagon R और Citroen C3 को टक्कर देती है। इसमें LXi, VXi, ZXi, और ZXi+ चार ट्रिम ऑफर किए जा रहे हैं। कार में हैवी सस्पेंशन के साथ आरामदायक सीट दी गई है। इस कार में छह मोनोटोन कलर मिलते हैं। कार का CNG वर्जन 57 PS की पावर और 82 Nm का टॉर्क मिलता है। इसमें सेफ्टी के लिए डुअल फ्रंट एयरबैग, हिल-होल्ड असिस्ट, ईबीडी के साथ एबीएस और रियर पार्किंग सेंसर मिलते हैं।
242 लीटर का बूट स्पेस
इसके टक्कर की Tata Tiago की बात करें तो इसमें छह वेरिएंट आते हैं। इसमें 242 लीटर का बूट स्पेस मिलता है। इस कार का सीएनजी वर्जन 35.6km/kg की माइलेज देता है। वहीं, इसका पेट्रोल वर्जन 26.6 kmpl की माइलेज देता है।