---विज्ञापन---

सिंगल चार्ज में 490 KM चलेगी यह EV Car, ‘बाप रे बाप’ इतनी कम कीमत में मिल रहे ढेरों फीचर्स

EV Cars: भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक कार सेंग्मेंट लगातार बढ़ रहा है। यही वजह है कि हर कंपनी ईवी कारों पर जोर दे रही हैं। इसी कड़ी में हाल ही में Hyundai ने अपनी ईवी कार Kona से पर्दा उठाया है। यह कार अब पेट्रोल और इलेक्ट्रिक दोनों वेरिएंट में भारतीय बाजार में उतारी जाएगी। […]

Edited By : Amit Kasana | Updated: Mar 11, 2023 13:55
Share :
hyundai kona, hyundai, SUV cars, petrol cars, ev cars,car under 20 lakhs
hyundai kona

EV Cars: भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक कार सेंग्मेंट लगातार बढ़ रहा है। यही वजह है कि हर कंपनी ईवी कारों पर जोर दे रही हैं। इसी कड़ी में हाल ही में Hyundai ने अपनी ईवी कार Kona से पर्दा उठाया है। यह कार अब पेट्रोल और इलेक्ट्रिक दोनों वेरिएंट में भारतीय बाजार में उतारी जाएगी।

सेफ्टी फीचर्स हैं दमदार

कार के डिजाइन व फीचर्स में सेफ्टी और आकर्षण का बेहद ध्यान रखा गया है। हादसे के बारे में अलर्ट करने के लिए इसमें ADAS सिस्टम और एयरबैग मिलेंगे। कार में बैटरी पैक के ऊपर लंबा बोनट मिलेगा। साथ में एलईडी लाइट, रूफ रेल्स, ओआरवीएम, शार्क-फिन एंटीना, बड़ा विंडस्क्रीन फ्लेयर्ड व्हील आर्च, स्टाइलिश सिल्वर व्हील्स, और चौड़ा टेललैंप दिया जा रहा है।

---विज्ञापन---

और पढ़िए – Honda के इस स्कूटर का 1 रुपये प्रति KM है खर्च, कीमत महज 2490,! अब इसके अलावा और क्या चाहिए?

hyundai kona

सबसे कम है कीमत

दक्षिण कोरियन वाहन निर्माता कंपनी हुंडई ने अपनी इस SUV की कीमत और डिलीवरी डेट के बारे में कोई खुलासा नहीं किया है। लेकिन कार एक्सपर्ट का दावा है कि यह कार 20 लाख रुपये शुरूआती कीमत में मिलेगी। कार में 48.4kWh और 65.4kWh बैटरी पैक का ऑप्शन मिलेगा। जो एक बार चार्ज होने में 342 km और 490 km तक चलेगा। कार में 2.0-L पेट्रोल और 1.6-L टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया गया है। जबकि इलेक्ट्रिक मॉडल फ्रंट-माउंटेड इलेक्ट्रिक मोटर के साथ मिलेगा।

---विज्ञापन---

और पढ़िए – एक बार फुल चार्ज होने पर 125 KM तक चलेगा, इस Electric स्कूटर के फीचर्स हैं की खत्म ही नहीं होते, जानें कीमत

फीचर्स इतने की गिनते हुए थक जाएंगे

  • प्रीमियम सीटों वाला 5-सीटर केबिन
  • एप्पल कारप्ले औश्र एंड्रायड ऑटो सपोर्टेड टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम
  • डिजिटल इंस्ट्रुमेंटल कंसोल
  • पार्किंग कैमरा
  • कैमरें में सेंसर्स के अलावा  वॉइस कमांड टेक्नोलॉजी
  • एम्बिएंट लाइटिंग

और पढ़िए – ऑटो से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Written By

Amit Kasana

Edited By

Manish Shukla

First published on: Mar 08, 2023 08:56 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें