---विज्ञापन---

इन कारों को टक्कर देने आ रही Hyundai Exter, जानें भारत में क्या होगी कीमत?

Hyundai Exter Price Launch Date In India: नई कार लेने की सोच रहे हैं, तो आपके लिए बड़ी खुशखबरी है। दरअसल, Hyundai Motor India अपनी नई कार EXTER को लॉन्च करने की तैयारी में है। कंपनी ने इसके लिए पहले ही बुकिंग शुरू कर चुकी है। ग्राहक पूरे भारत में Hyundai डीलरशिप या उनके ऑनलाइन […]

Edited By : Sumit Kumar | Updated: May 14, 2023 11:48
Share :
Hyundai Exter Price Launch Date In India
फाइल फोटो

Hyundai Exter Price Launch Date In India: नई कार लेने की सोच रहे हैं, तो आपके लिए बड़ी खुशखबरी है। दरअसल, Hyundai Motor India अपनी नई कार EXTER को लॉन्च करने की तैयारी में है। कंपनी ने इसके लिए पहले ही बुकिंग शुरू कर चुकी है। ग्राहक पूरे भारत में Hyundai डीलरशिप या उनके ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर 11,000 रुपये देकर Hyundai EXTER को बुक कर सकते हैं। चलिए इसकी लॉन्चिंग डेट, कीमत सहित अन्य खासियतों के बारे में जानते हैं।

कलर ऑप्शन

Hyundai Exter 6 मोनोटोन एक्सटीरियर पेंट शेड्स– एटलस व्हाइट, कॉस्मिक ब्लू, फायरी रेड, स्टारी नाइट, टाइटन ग्रे और नई-फॉर-हुंडई रेंजर खाकी में आएगी। एक्सटर को एटलस व्हाइट, कॉस्मिक ब्लू और रेंजर ग्रे पर बेस्ड तीन डुअल-टोन कलर ऑप्शन्स में भी दस्तक देगी।

---विज्ञापन---

Hyundai Exter

पावरट्रेन

हुंडई EXTER को 1.2 लीटर कप्पा पेट्रोल इंजन (E20 फ्यूल रेडी) द्वारा संचालित किया जाएगा और यह 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन (5MT) और स्मार्ट ऑटो AMT (ऑटोमेटेड मैनुअल ट्रांसमिशन) संस्करणों के साथ उपलब्ध होगा। Hyundai ने यह भी कहा है कि छोटी SUV का एक CNG वर्जन भी उपलब्ध होगा।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ेंः Tata के इस कार पर दिल हार बैठे लोग! महज 19 महीनों में 2 लाख यूनिट्स हुआ रोल आउट, जानें खासियत

Hyundai EXTER: डिजाइन

हुंडई के इस अपकमिंग कार के फ्रंट में पैरामीट्रिक फ्रंट ग्रिल है। इसमें एच-सिग्नेचर एलईडी डीआरएल, प्रोजेक्टर हेडलैंप और स्पोर्टी स्किड प्लेट जैसे फीचर्स शामिल हैं। डायनेमिक साइड को ब्लैक आउट व्हील आर्च में रखे डायमंड कट अलॉय व्हील्स के साथ हाइलाइट किया गया है। सबसे खास बात Hyundai EXTER में फ्लोटिंग रूफ डिजाइन भी है।

Hyundai Exter Expected Price

कीमत और लॉन्चिंग डेट

Hyundai EXTER के पांच वेरिएंट होंगे, जिनमें EX, S, SX, SX (O) और टॉप-स्पेसिफिकेशन SX(O) कनेक्ट ट्रिम्स शामिल होंगे। रिपोर्ट के मुताबिक, Hyundai EXTER को इस साल अगस्त में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है और इसकी कीमत 6 लाख रुपये से शुरू होने की उम्मीद है।

इन कारों से होगी टक्कर

Hyundai Exter को मार्केट में आने के बाद पहले से मौजूद Tata Punch, Maruti Fronx, Renault Kiger, Nissan Magnite जैसी कारों से मुकाबला होगा

HISTORY

Edited By

Sumit Kumar

First published on: May 14, 2023 11:48 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें