---विज्ञापन---

Tata के इस कार पर दिल हार बैठे लोग! महज 19 महीनों में 2 लाख यूनिट्स हुआ रोल आउट, जानें खासियत

Tata Punch: टाटा मोटर्स आज के समय में ऑटो सेक्टर में मजबूत पकड़ बना चुका है। कंपनी अपनी नई-नई कारों को लॉन्च कर के लोगों के दिलों पर राज करती है। अब, टाटा ने एक नया रिकॉर्ड बनाया है। कंपनी ने खुलासा किया है कि वह अपनी Tata Punch SUV कार के 2 लाख यूनिट्स […]

Edited By : Sumit Kumar | Updated: May 14, 2023 11:09
Share :
Tata Punch

Tata Punch: टाटा मोटर्स आज के समय में ऑटो सेक्टर में मजबूत पकड़ बना चुका है। कंपनी अपनी नई-नई कारों को लॉन्च कर के लोगों के दिलों पर राज करती है। अब, टाटा ने एक नया रिकॉर्ड बनाया है। कंपनी ने खुलासा किया है कि वह अपनी Tata Punch SUV कार के 2 लाख यूनिट्स को रोल आउट कर दिया है। टाटा मोटर्स ने अपने पुणे प्रोडक्शन प्लांट से Punch की 2,00,000वीं यूनिट के रोल आउट की घोषणा की है।

Tata Punch को खरीदने के लिए टूट पड़े लोग

इस कार के 2 लाख यूनिट्स रोल आउट होने के बाद यह कंपनी की दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बन गई है। पहले स्थान पर Tata Nexon का नाम आता है। इस कार को ग्राहकों द्वारा खूब पसंद किया जाता है।

---विज्ञापन---

Tata Punch Price

टाटा पंच केवल 10 महीनों में 1,00,000वें प्रोडक्शन का माइलस्टोन हासिल किया था। अभी इस माइक्रो एसयूवी ने केवल 19 महीनों में 2,00,000वीं यूनिट्स के प्रोडक्शन का आंकड़ा छुआ है।

---विज्ञापन---

Tata Punch की क्या है खासियत?

इस SUV में 1.2L तीन-सिलेंडर NA पेट्रोल इंजन दिया गया है। ये पावरट्रेन 86 PS का अधिकतम पावर आउटपुट और 113 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। यह उन अफोर्डेबल कारों में से एक है जिसे ग्लोबल NCAP सेफ्टी रेटिंग में पूरे 5 स्टार मिला है। टाटा पंच एक फाइव सीटर एसयूवी है, जिसे ALFA (एजाइल लाइट फ्लेक्सिबल एडवांस्ड) प्लेटफॉर्म पर डेवलप किया गया है।

Tata Punch Features

क्या है कीमत?

कीमत की बात करें तो यह 5.99 लाख रुपये की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत के साथ आती है और इसकी टॉप वेरिएंट की कीमत 9.47 रुपये एक्स शोरूम तक जाती है।

ये भी पढ़ेंः Hero के इन दो इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमतों में भारी कटौती, बिना देर किए जल्द खरीदें

इन कारों से है टक्कर

मार्केट में Tata Punch का मुकाबला Citroen C3, Maruti Suzuki Fronx, Hyundai Venue, और Renault Kiger जैसी कारों से है।

Tata Punch Petrol

लॉन्च होगा Tata Punch का सीएनटी वेरिएंट

टाटा मोटर्स कथित तौर पर पंच के सीएनजी वर्जन को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। निर्माता ने पंच सीएनजी को 2023 ऑटो एक्सपो में प्रदर्शित किया था। Altroz CNG के बाद ट्विन CNG सिलिंडर तकनीक के साथ कंपनी की ओर से यह दूसरी पेशकश होगी।

 

HISTORY

Edited By

Sumit Kumar

First published on: May 14, 2023 11:09 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें