---विज्ञापन---

Hyundai dual cylinder CNG Cars: Maruti के बाद अब हुंडई ने किया ‘खेला’ लेकर आई 2 सिलेंडर वाली CNG गाड़ियां

अभी तक केवल टाटा मोटर्स अपनी सीएनजी गाड़ियों में 30-30 किलो क्षमता वाले दो सीएनजी सिलेंडर ऑफर कर रहा है। मारुति सुजुकी जल्द ही अपनी गाड़ियों में दो सिलेंडर लेकर आने वाली है। अब हुंडई भी अपनी तीन गाड़ियों में सीएनजी के दो सिलेंडर ऑफर करेगा।

Edited By : Amit Kasana | Updated: Jun 24, 2024 15:25
Share :
Dual Cylinder CNG CAR
Dual Cylinder CNG CAR

Hyundai CNG get dual-cylinder details in hindi: सीएनजी गाड़ियों में बूट स्पेस को बढ़ाने के लिए कार निर्माता कंपनियां अब इनमें दो सिलेंडर दे रही हैं। सबसे पहले टाटा मोटर्स ने अपनी Tata Altroz, Tata Tigor और Tata Punch में दो सिलेंडर ऑफर किए थे। बताया जा रहा है कि कंपनी की नई आने वाली नेक्सन सीएनजी में भी दो सिलेंडर मिलेंगे, जिससे इसका बूट स्पेस 300 लीटर से अधिक हो जाएगा। हाल ही में मारुति सुजुकी ने SCNG को लेकर नया टीजर जारी किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी अपनी सीएनजी गाड़ियों में अब डुअल सिलेंडर ऑफर करेगी। इसी बीच खबर है कि हुंडई ने अपनी सीएनजी गाड़ियों में दो सिलेंडर के लिए अप्लाई किया है। यानी अब हुंडई की सभी सीएनजी गाड़ियों में दो सिलेंडर मिलेंगे।

 

---विज्ञापन---

 

---विज्ञापन---

 

हुंडई की इन तीन गाड़ियों में मिलेंगे दो सीएनजी सिलेंडर

  • Hyundai Exter
  • Hyundai Aura
  • Hyundai Grand i10 Nios

 

Hyundai Exter में डैशकैम और सनरूफ

ये न्यू जनरेशन सीएनजी कार है, जिसके टॉप मॉडल में डैशकैम और सनरूफ ऑफर किए जाते हैं। हुंडई की इस कार का बेस मॉडल 7.05 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलता है। कार का सीएनजी वर्जन शुरुआती कीमत 9.65 लाख रुपये एक्स शोरूम में आता है। कार में हाई पावर के लिए 82 bhp की पावर और 114 Nm का टॉर्क जनरेट होता है। इस स्टाइलिश कार में 1.2-लीटर का पावरफुल इंजन दिया गया है।

 

 

Hyundai Exter में आते हैं ये फीचर्स

  • पांच ट्रिम और अलॉय व्हील
  • कार में तेज स्पीड के लिए 5-स्पीड गियरबॉक्स
  • 8 इंच का एचडी टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम
  • कार में मैनुअल और ऑटोमेटिक दोनों ट्रांसमिशन मिलते हैं
  • रियर पार्किंग सेंसर और चाइल्ड एंकरेज सिस्टम

 

Hyundai Aura Car 
Specifications
Price
Rs. 7.94 Lakh onwards
Engine 1197 cc
Safety
2 Star (Global NCAP)
Fuel Type Petrol & CNG
Transmission
Manual & Automatic
Seating Capacity 5 Seater

 

Hyundai Aura में 28 km/kg की माइलेज 

कार का बेस मॉडल 7.94 लाख रुपये ऑन रोड पर मिलता है। सीएनजी पर यह कार 10.13 लाख रुपये ऑन रोड पर आ रही है। कार में 5 स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक दो ट्रांसमिशन आते हैं। इस दमदार कार में 1197 cc का इंजन पावरट्रेन दिया गया है। कार में छह मोनोटोन कलर ऑप्शन अवेलेबल हैं। यह कार सीएनजी पर 28 km/kg की माइलेज देती है।

 

 

Hyundai Aura में ये स्मार्ट फीचर्स

  • कार में यात्रियों की सेफ्टी के लिए टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम।
  • रिवर्स कैमरा और छह एयरबैग।
  • ISOFIX चाइल्ड सीट एंकरेज और सीट बेल्ट रिमांइडर।
  • कार में चार वेरिएंट और 8 इंच का टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है।

 

Hyundai Grand i10 Nios में एडवांस फीचर्स

कार का सीएनजी वर्जन 9.38 लाख रुपये ऑन रोड पर आता है। यह कार सीएनजी पर 27 km/kg तक की माइलेज देती है। कार में 15 इंच के अलॉय व्हील मिलते हैं, जो इसे हाई एंड लुक देते हैं। यह न्यू जनरेशन कार हैं, जिसमें रियर बंपर पर Y शेप LED DRLs दिए गए हैं। कार में 8 इंच की टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम आता है। इसमें छह मोनोटोन और दो डुअल टोन कलर ऑफर किए जा रहे हैं।

 

Hyundai Grand i10 Nios price, Hyundai Grand i10 Nios mileage, auto news, cars under 6 lakhs, cng cars

Grand i10 Nios में मिलता है ये भी

  • हुंडई की इस कार में LED टेललैंप के साथ प्रोजेक्टर हेडलैंप दिए गए हैं
  • चार वेरिएंट और रियर सीट पर एसी वेंट
  • छह एयरबैग और शॉर्क फिन एंटीना दिया गया है
  • एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम मिलता है, जो हादसों से बचाने में मददगार है

 

Hyundai Grand i10 Nios

Hyundai Grand i10 Nios

 

ये भी पढ़ें:  24 जुलाई को BMW का नया EV Scooter CE 04 होगा लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

ये भी पढ़ें: Maruti की गाड़ियों पर बंपर डिस्काउंट, Alto पर 62,500 तो Wagon R पर 65,000 रुपये हुए कम

HISTORY

Edited By

Amit Kasana

First published on: Jun 24, 2024 03:25 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें