Honda Bikes: होंडा इंडियन टू व्हीलर मार्केट में पावरफुल इंजन वाली बाइक के लिए अपनी अलग पहचान रखता है। कंपनी की 286 cc सेगमेंट में एक दमदार बाइक है Honda CB300R. यह Street Bike है जिसे रेट्रो और रेसर लुक के साथ बनाया गया है।
LED lighting के साथ सेफ्टी के लिए CBS
Honda CB300R को खासतौर पर युवाओं के लिए आकर्षक लुक दिया गया है। इसका धाकड़ इंजन 30 bhp की पावर और 27.5 Nm की पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें LED lighting के साथ सेफ्टी के लिए CBS (Combi Brake System) सिस्टम है।
और पढ़िए – 1 मई से बढ़ेगी Tata की कारों की कीमत, जानें वजह और कितने बढ़ेंगे दाम
फ्रंट और रियर दोनों में डिस्क ब्रेक हैं
Honda CB300R शुरूआती कीमत 2,77,332 लाख एक्स शोरुम में बाजार में उपलब्ध है। यह रेड और ब्लैक दो कलर ऑप्शन के साथ आती है। अभी इसका केवल एक वेरिएंट ही उपलब्ध है। इसके फ्रंट और रियर दोनों में डिस्क ब्रेक हैं। इसमें एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम और 9.7 लीटर की फ्यूल टैंक है। बाजार में KTM 390 Duke और Kawasaki Z250 से इसका मुकाबला है।
और पढ़िए – ऑटो से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें