Honda CB Shine: टू व्हीलर सेगमेंट की बात करें तो आज की इस खबर में हम आपको एक ऐसी पॉपुलर बाइक के बारे में बताने जा रहे है, जो सस्ती के साथ साथ बेहतर माइलेज भी देती है। होंडा कंपनी की 125cc वाली इस सीबी शाइन बाइक ने बजट ग्राहकों के बीच अपनी एक अलग पहचान बनाई है, इस बाइक को कंपनी ने उन ग्राहकों के लिए बनाया है, जो कम बजट में एक विश्वसनीय वाहन की उम्मीद रखते हैं। चलिए जानते है इस बाइक की कीमत और शानदार फीचर्स की…
Honda CB Shine की कीमत
Honda की ये बाइक Best Selling bike है, जो यूजर की पसंद लिस्ट में टॉप पर है। Honda CB Shine एक कम्यूटर बाइक है इसकी कीमत की बात करें तो भारत में इसके बेस मॉडल की कीमत 77,338 रुपये है, और इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 81,506 रुपये है, ये इनके एक्स शोरुम प्राइसेस है।
और पढ़िए –Kia Seltos: किआ सेल्टॉस का तहलका जारी, सेल का बनाया नया रिकॉर्ड, जानें खूबियां
अब आप ये भी जानिए कि यह CB Shine बाइक बाजार में 2 वेरिएंट और 5 रंगों में उपलब्ध है और ये रंग है ब्लैक, ग्रे, डार्क ग्रे, ब्लू, रेड और इसका पहला वेरिएंट Shine Drum BS6 दूसरा Shine Disc BS6 है। होंडा शाइन में 124cc BS6 इंजन लगा हुआ है, जो 10.59 bhp और 11 Nm का टॉर्क विकसित करने में सक्षम है। होंडा शाइन फ्रंट और रियर दोनों में ड्रम ब्रेक के साथ आता है और दोनों पहियों में एक संयुक्त ब्रेकिंग सिस्टम भी लगा हुआ है। इस बाइक के वजन की बात करें तो ये टोटल 114 किलोग्राम है और इसमें 10.5 लीटर का फ्यूल टैंक भी दिया गया है। इसके फ्यूल टैंक पर एक 3डी होंडा का लोगो भी छपा हुआ है।
और पढ़िए –Royal Enfield Hunter 350 VS Yezdi Scrambler: जानिए कौन है कितनी दमदार
इसके अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें डुअल टोन पेंट, मॉडर्न साइड कोइल, डायमंड फ्रेम चेसिस, मल्टी कलर्ड ग्रैब रेल्स के साथ साथ फ्रंट डिस्क ब्रेक या ड्रम ब्रेक भी लगाए हुए है।
और पढ़िए – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here – News 24 APP अभी download करें
Edited By