Hero Pleasure +: इंडियन टू व्हीलर मार्केट में हाई माइलेज और किफायती कीमत के स्कूटर काफी पसंद किए जाते हैं। इसी कड़ी में हीरो का एक दमदार स्कूटर है Hero Pleasure +. आइए आपको इस स्कूटर की कीमत, माइलेज और फीचर्स के बारे मे बताते हैं।
स्कूटर में बोल्ड हेडलैंप और एप्रन-माउंटेड टर्न इंडिकेटर
इस धांसू स्कूटर में बोल्ड हेडलैंप और एप्रन-माउंटेड टर्न इंडिकेटर दिए गए हैं। Hero Pleasure + का कुल वजन 104 kg जिससे इसे सड़क पर कंट्रोल करने में परेशानी नहीं होती और इसे संकरी गलियों में चलाना आसान है। में इसे चलाना इसमें 4.8 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है।
तीन वेरिएंट और आठ कलर ऑप्शन
यह स्कूटर BS6 इंजन में आता है और शुरुआती कीमत 69,624 हजार रुपये एक्स शोरूम में मिलता है। इसका टॉप वेरिएंट 73,081 हजार रुपये एक्स शोरूम में आता है। Hero Pleasure + में 4.8 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है। यह तीन वेरिएंट और आठ कलर ऑप्शन के साथ बाजार में मिलता है।
ड्रम ब्रेक और कम्बाइंड ब्रेकिंग सिस्टम
Hero Pleasure + में 110.9cc का इंजन है यह दमदार इंजन सड़क पर 8 bhp की पावर देता है। इंजन 8.7 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। सेफ्टी के लिए इसमें ड्रम ब्रेक और कम्बाइंड ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है।
एलईडी टेल लैंप और स्मार्टफोन पेयरिंग फीचर
Hero Pleasure + में एलईडी टेल लैंप, स्मार्टफोन पेयरिंग के लिए एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स मिलते है। इसमें अंडर स्टोरेज स्पेस, दो लगेज हुक है मिलते हैं। बाजार में यह स्कूटर TVS Scooty Zest 110, Honda Activa 6G और TVS Jupiter 110. को टक्कर देता है।
और पढ़िए – ऑटो से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें