---विज्ञापन---

Ferrari की इस SUV में मसाज करने वाली सीट, 3 सेकंड में पकड़ती है रफ्तार, अब EV में आएगी

Purosangue में हाई पावर के लिए ऑल व्हील ड्राइव (AWD) मिलता है, कार में एलईडी हेडलाइट आती है। इसमें 10.2-इंच टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। कार में स्टीयरिंग व्हील और सेंटर कंसोल पर टच कंट्रोल है।

Edited By : Amit Kasana | Jun 29, 2024 15:30
Share :
ferrari purosangue suv
ferrari purosangue suv

Ferrari EV car may launch soon details in hindi: फरारी का नाम आते ही हमारे जहन में स्पोर्ट्स लुक और तेज स्पीड का ख्याल आता है। कंपनी इस सेगमेंट (Ferrari) में कई वेरिएंट पेश करता है। कंपनी की Ferrari Purosangue SUV सबसे ज्यादा बिकने वाली कार में से एक है। इसी बीच बीते दिनों इटली की सड़कों पर Ferrari का नया ईवी वर्जन टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है, जिससे ये अनुमान लगाया जा रहा है कि दिसंबर 2024 तक ग्लोबल मार्केट में कंपनी फरारी का इलेक्ट्रिक इंजन पेश कर देगी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार फरारी का ईवी वर्जन भी पेट्रोल की तरह तेज स्पीड और स्मार्ट फीचर्स के साथ आएगा।

 

---विज्ञापन---

 

---विज्ञापन---

फिलहाल कंपनी ने अपनी नई ईवी कार के स्पेसिफिकेशन की डिटेल शेयर नहीं की है। अनुमान है कि ये कार 4.17 करोड़ रुपये एक्स शोरूम में ऑफर की जा सकती है। आइए आपको Ferrari Purosangue SUV के फीचर्स और कीमत के बारे में बताते हैं। बाजार में ये अपने सेगमेंट की Lamborghini Urus, Porsche Cayenne, Rolls-Royce Cullinan, Aston Martin DBX, और Range Rover Sport से मुकाबला करती है।

 

Ferrari Purosangue SUV 
Car Specifications
Fuel Type Petrol
Engine 6496 cc
Power and Torque
715 bhp & 716 Nm
DriveTrain RWD
Acceleration 3.3 seconds
Top Speed 310 kmph

 

Ferrari Purosangue SUV की कीमत और फीचर्स

Purosangue लग्जरी कार है, ये हाई पावर कार 12.07 करोड़ रुपये में ऑफर की जा रही है। इसमें केवल एक ही वेरिएंट आता है, ये कार ऑल व्हील ड्राइव (AWD) है, जिससे इसके चारों टायरों पर एक साथ पावर जाती है और ये हाई स्पीड जनरेट करने में मदद करता है। यह एक्सटीरियर से देखने में किसी स्पोर्ट कार की तरह दिखती है। कार में डिजाइनर और स्लीक लुक एलईडी हेडलाइट और डीआरएल दिए गए हैं। इसमें बॉडी कलर बंपर और रियर व्यू मिरर आते हैं।

 

 

Ferrari Purosangue SUV में आता है हाई क्लास इंटीरियर

यह प्रीमियम कार है, जिसमें Apple CarPlay और Android Auto के साथ 10.2-इंच टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। इसमें AC के लिए टचस्क्रीन रोटरी डायल दिया गया है, जो इसके इंटीरियर लुक्स को स्टाइलिश बनाता है। कार में स्टीयरिंग व्हील और सेंटर कंसोल पर टच कंट्रोल और एक वायरलेस फोन चार्जर दिया गया है। इस एसयूवी में आगे की सीट पर मसाज फंक्शन का ऑप्शन मिलता है। इसके रियर सीट पर एंटरटेनमेंट के लिए बड़ी स्क्रीन दी गई है।

 

 

Ferrari Purosangue SUV में आते हैं ये फीचर्स

  • एडजस्टेबल सीट और 6.5-लीटर का हाई पावर इंजन।
  • हाई पिकअप के लिए कार का इंजन 715 bhp की पावर और 716 Nm का टॉर्क जनरेट करता है।
  • हाई स्पीड के लिए 8-स्पीड ट्रांसमिशन आता है।
  • सेफ्टी के लिए कार में एयरबैग और एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है।

 

ये भी पढ़ें: 2 नई गाड़ियों से मार्केट में ‘धूम’ मचाने को तैयार Renault, हाईब्रिड इंजन और 12 इंच की स्क्रीन 

 

महज 3 सेकंड में पकड़ लेती है स्पीड 

Ferrari Purosangue SUV बाजार में Range Rover Sport को टक्कर देती है। Range Rover की बात करें तो इसमें 4.4-लीटर ट्विन-टर्बोचार्ज्ड इंजन दिया गया है, जो इसे खराब रास्तों पर चलने के लिए हाई पावर देता है। यह लग्जरी कार शुरुआती कीमत 2.09 करोड़ रुपये ऑन रोड पर मिल रही है। कार में 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स मिलता है, जो राइडर को आरामदायक और स्मूथ बनाता है। Range Rover Sport का इंजन हाई स्पीड के लिए 626 hp का पावर और 800 Nm का टॉर्क जनरेट करती है। कंपनी का दावा है कि यह कार सड़क पर 290 Kmph की टॉप स्पीड आसानी से निकल लेती है। यह कार महज 3.6 सेकंड में 0 से 100 kmph तक स्पीड पकड़ सकती है।

 

ये भी पढ़ें: 17 जुलाई को लॉन्च होगी ये बिग साइज SUV, टोयोटा की Innova और Fortuner को देगी टक्कर

ये भी पढ़ें: Upcoming Ev Cars In India: न्यू जनरेशन ईवी कार,  460 Km की रेंज और टच स्क्रीन सिस्टम, जानें कीमत

HISTORY

Edited By

Amit Kasana

First published on: Jun 29, 2024 03:30 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें